क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की सेहत को लेकर कुणाल कोहली ने किया ये Tweet

Google Oneindia News

मुंबई। हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर और मास्टर जी के नाम से विख्यात सरोज खान की हेल्थ को लेकर फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने बड़ा अपडेट दिया है, कुणाल ने बुधवार को Tweet करके सरोज खान की सेहत के बारे में बताया है।

कोरियोग्राफर सरोज खान की सेहत में सुधार

कोरियोग्राफर सरोज खान की सेहत में सुधार

कुणाल कोहली ने ट्वीट कर लिखा- राजू खान जो कि सरोज खान के बेटे हैं, से अभी बात हुई, उन्होंने कहा कि मास्टरजी की तबीयत अब बेहतर है, उनकी हालत में सुधार हो रहा है, उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें कोरोना नहीं है, वे अब पहले से बेहतर हैं, सरोज खान की सेहत की दुआ करने वाले सभी लोगों को राजू ने शुक्रिया अदा कहा है, हमें उम्मीद है कि मास्टरजी जल्द ठीक होकर घर वापस लौट आएं।

यह पढ़ें: संजय हिंदू, मेनका सिख और शादी हुई मुस्लिम के घर पर, पढ़े ये खूबसूरत लवस्टोरीयह पढ़ें: संजय हिंदू, मेनका सिख और शादी हुई मुस्लिम के घर पर, पढ़े ये खूबसूरत लवस्टोरी

सरोज खान को हो रही थी सांस लेने में तकलीफ

मालूम हो कि बहुत सारे दुखों को झेल रहे बॉलीवुड की चिंता उस वक्त बढ़ गई थी, जब मंगलवार को खबर आई कि सरोज खान की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, इस खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करने लगे थे।

सरोज खान का जीवन बहुत संघर्ष से गुजरा है...

सरोज खान का जीवन बहुत संघर्ष से गुजरा है...

गौरतलब है कि 71 साल की सरोज खान पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड से दूर है, श्रीदेवी- माधुरी से लेकर ऐश्वर्या-करीना तक को अपने इशारों पर नचाने वाली सरोज खान का जीवन बहुत संघर्ष से गुजरा है। उनका जन्म 22 नवंबर 1948 को किशनचंद सद्धू सिंह और नोनी सद्धू सिंह के घर हुआ था। सरोज ने 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की है।

करियर की शुरुआत तीन सील की उम्र में की

उन्होंने बाल कलाकार के तौर अपने करियर की शुरुआत तीन सील की उम्र में की थी। पहली बार वो नजराना फिल्म में श्यामा के रूप में नजर आई थीं। इसके बाद 1950 के दशक में वो बैकग्राउंड डासंर का काम करती थी।

'हवा-हवाई' गीत से मिली पहचान

'हवा-हवाई' गीत से मिली पहचान

सरोज खान को सफलता 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी के ऊपर फिल्माए गए गाने 'हवा-हवाई' से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं दिखा। डांसिग दीवा माधुरी को डांस सिखाने में उनका अहम योगदान है. 2002 की देवदास, 2006 की श्रृंगारम और 2007 की 'जब वी मेट' के लिए उन्हें कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है, उन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद साल 2019 में कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' के एक गाने में कोरियाग्राफी की थी, इससे पहले उन्होंने माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक में भी एक गाने को कोरियोग्राफ किया था।

यह पढ़ें: कंगना के बाद अब पायल रोहतगी ने कहा- सुशांत का हुआ मर्डर, इस खास शख्स पर उठाए सवाल

Comments
English summary
Filmmaker Kunal Kohli checks on Saroj Khan’s health with her son Raju, confirms she is doing better and has been tested negative for COVID-19.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X