क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सारधा घोटाले से जुड़े मिथुन चक्रवर्ती के भी तार!

By Vicky Nanjappa
Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सारधा घोटाले की जांच में लगी ईडी को अब कई अहम जानकारियां मिलने लगीं हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के 'डांसिग स्‍टार' का खिताब हासिल करने वाले मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी जुड़ रहा है। मिथुन चक्रवर्ती ने ईडी को जानकारी दी है कि उन्‍हें सुदीप्‍त सेन की ओर से चैनल 10 के कार्यक्रम में आने के लिए पूरे 1.76 करोड़ रुपए की रकम अदा की गई थी।

Mithun-Chakraborty-saradha

ईडी को मिली कई जानकारियां

टीएमसी और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के करीब मिथुन ने ईडी को जानकारी दी है कि वह कैसे सुदीप्‍त सेन से मिले और कैसे उन्‍हें यह रकम अदा की गई। सुदीप्‍त सेन सारधा ग्रुप के सीएमडी थे जिस समय इस घोटाले का पता चला था।

जांच में यह बातें सामने आ चुकी हैं कि सुदीप्‍त सेन पहले से ही एक बड़े घोटाले की पूरी योजना तैयार कर चुके थे। उन्‍हें इस बात का अहसास हो चुका था कि सत्‍ताधारी टीएमसी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ संपर्क बढ़ाने से उनके लिए यह काम और आसान हो सकता है।

ईडी इस घोटाले में सेलिब्रिटीज और सुदीप्‍त सेन के बीच हुए पैसे के लेनदेन की जांच कर रही है। र्इडी को इसी जांच में पता चला है कि सेन ने कई सारे लोगों को काफी तगड़ी रकम अदा की है।

मिथुन ने भेजी ईडी को चिट्ठी

मिथुन जो कि राज्‍यसभा सांसद भी है उन्‍होंने ईडी को जानकारी दी है कि एक चैट शो में हिस्‍सा लेने के लिए सेन ने उन्‍हें यह रकम अदा की थी। उन्‍होंने इस बात की भी जानकारी दी कि कुणाल घोष ने उन्‍हें सुदीप्‍त सेन से मिलवाया था। कुणाल ने ही मिथुन को सलाह दी थी कि उन्‍हें इस चैट शो में हिस्‍सा लेना चाहिए।

मिथुन पर ईडी पिछले कई दिनों से नजर रख रही है। मिथुन ने ईडी को लिखित जवाब भेजा है जिसमें उन्‍होंने यह बात कही है। मिथुन को 1.76 करोड़ रुपए की रकम चैट शो 'बांग्‍ला बोलशे सांग मिथुन' के लिए अदा की गई थी। यह शो चैनल 10 पर टेलीकास्‍ट होता था।

मिथुन के मुताबिक उन्‍हें बंगाल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अदा की गई थी। एक बैंक के जरिए उन्‍हें इस रकम का भुगतान किया गया। नवंबर 2010 में मिथुन पहली बार सुदीप्‍त सेन से मिले थे और यह मुलाकात कुणाल घोष के कहने पर हुई थी।

ईडी की जांच रहेगी जारी

सेन ने उन्‍हें पांच नवंबर को चैनल के लिए असाइन किया था और उन्‍हें 10 रुपए बतौर साइनिंग अमाउंट दिया गया था। मिथुन को बताया गया था कि अभी एक औपचारिक एग्रीमेंट साइन करना होगा। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

फिलहाल ईडी इस कड़ी में जांच को आगे बढ़ाने के फैसले पर अडिग है। वह इस बात का पता लगाएगी कि और कौन-कौन सी सेलिब्रिटीज को सारधा की ओर से पैसा दिया गया था।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X