सारा अली खान मालदीव वेकेशन पर बिकिनी में तैरते हुए लंच करती आईं नजर, हॉट लुक हुआ वायरल, देखें Photos
Sara Ali Khan maldives Latest Instagram Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर वेकेशन के लिए मालदीव जाती हैं। फिलहाल शनिवार तक सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही थीं। रविवार शाम को ये लोग मुंबई वापस आ गए हैं। लेकिन सारा अली खान ने अपने वेकेशन की कई हॉट और सेक्सी फोटोज बिकिनी में इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जो जमकर वायरल हो रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी साला अली खान की वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।

स्वमिंग पूल में तैरते हुए लंच करते नजर आईं सारा
साला अली खान की सबसे लेटेस्ट इंस्टाग्राम तस्वीरों की बात करें तो वो मालदीव वेकेशन की ही हैं। इसमें से एक तस्वीर जो बहुत वायरल हो रही है, उस तस्वीर में साला अली खान स्वमिंग पूल में लंच करते नजर आ रही हैं। फोटो में सारा अली खान प्रिंटेड बिकिनी पहनी है।
वहीं एक अन्य तस्वीर में सारा अली खान बीच पर सनबाथ लेते हुए दिख रही है। इस तस्वीर में साला अली खान बीच पर लेटी हुई हैं और उनके सामने लंच रखा हुआ है।

सारा अली खान की ब्लू मॉनोकनी में भी फोटो वायरल
इससे पहले भी सारा अली खान ने ब्लू मॉनोकनी में फोटो शेयर की थीं। इन फोटोज में सारा बोल्ड लुक में नजर आ रही थीं। ब्लू मॉनोकनी में भी साला अली खान बीच पर दिखाई दे रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में वो पानी के सनसेट के वक्त पोज दे रही हैं।
साला अली खान की इन तस्वीरों पर लाखों में लाइक्स हैं। लंच करते हुए बिकिनी में सारा की फोटो पर अभी तक सात लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

रविवार की शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सारा
रविवार को सारा अली खान अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम के साथ मालदीव से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं। एयरपोर्ट पर वो कैजुअल लुक में थीं। मालदीव वेकेशन से भी साला ने मां अमृता के और भाई के तस्वीर शेयर की थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी अटेंड करने के लिए रविवार को आ गई थीं। हालांकि सारा अली खान वरुण की शादी में गई थीं या नहीं इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

बात सारा अली खान के वर्कफ्रंट की
वर्कफ्रंट पर बात करें तो सारा अली खान की हाल ही में वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' आई थी। फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और फैन्स से मिक्स रिव्यूज मिले थे।
सारा अली खान मालदीव वेकेशन पर जाने से पहले अपनी फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। फिल्म में सारा अली खान पहली बार अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ लीड रोल में दिखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।