क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू हुए ठगी के शिकार, शराब के नाम पर लगा तगड़ा चूना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं, खासतौर पर शराब की डिलीवरी के नाम पर कई लोग झांसे में आए हैं,अब इस ऑनलाइन ठगी में एक बहुत बड़ा नाम जुड़ गया है और वो नाम है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू का, जिनसे शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर ठगी हुई है।

Recommended Video

Former PM Manmohan Singh के media adviser Sanjay baru ऑनलाइन ठगी के शिकार | वनइंडिया हिंदी
संजय बारू हुए Online ठगी के शिकार

संजय बारू हुए Online ठगी के शिकार

दरअसल राजधानी के हौज खास इलाके में इस वक्त रह रहे संजय बारु 2 जून को शराब की ऑनलाइन डिलेवरी के लिए इंटरनेट पर ऑनलाइन शराब की दुकान सर्च कर रहे थे, वो ऐसी वेबसाइट खोज रहे थे, जो कि होम डिलेवरी करे, तभी उनकी नजर फेसबुक के एक पेज पर पड़ी, जिसका नाम था La Cave Wine and Sprit, उन्होंने उस फेसबुक पेज पर लिखे फोन नंबर पर कॉल किया और उसके बाद ऑनलाइन शराब का ऑर्डर दे दिया।

यह पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर के बिगड़े बोल, बोलीं- 'एक विदेशी महिला के गर्म से जन्मा इंसान राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता'यह पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर के बिगड़े बोल, बोलीं- 'एक विदेशी महिला के गर्म से जन्मा इंसान राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता'

संजय बारू को लगा 24000 का चूना

संजय बारू को लगा 24000 का चूना

उनका बिल 24000 का था, उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट के तौर पर फेसबुक पोस्ट पर दिए गए नंबर के बताए बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए, पैसा ट्रांसफर होते ही वो नंबर बंद हो गया, जिस पर आर्डर के लिए बारू ने बात की थी, थोड़ी ही देर में संजय बारू को एहसास हो गया कि वो ऑनलाइन धोखेबाजी के शिकार हो चुके हैं और उन्हें 24000 का चूना लग चुका है, इसके बाद संजय बारू तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे और इस मामले की शिकायत की।

पकड़ा गया आरोपी आकिब जावेद

पकड़ा गया आरोपी आकिब जावेद

जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसने साइबर सेल के साथ मिलकर जांच शुरू की, तो पता चला एक ओला कैब ड्राइवर आकिब जावेद ने, फर्जी नाम पते पर बैंक अकाउंट खुलवा रखा था, उसके साथ काफी लोग जुड़े हुए थे, जो कि इस जालसाजी के काम में उसकी मदद करते थे, इसी ने फर्जी फेसबुक पेज बना रखा था, पुलिस इन्हें पकड़ ना पाए इसलिए आकिब जावेद बहुत सारे राज्यों के SIM कार्ड और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता था, उसके पास से कई लोगों के क्रेडिट कार्ड भी बरामद हुए हैं, मूलरूप से आकिब राजस्थान का रहने वाला है, वो फर्जी अकाउंट के जरिए ग्राहकों से पैसे ट्रांसफर कराता था और उसके बाद वो उन अकाउंट से अपने खाते में पैसे डलवा लेता था।

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की वजह से थे चर्चा में

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की वजह से थे चर्चा में

गौरतलब है कि पिछले साल संजय बारू का नाम काफी चर्चा में था क्योंकि उन्हीं की लिखी किताब पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म बनी थीं, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित थी, फिल्म में लीड रोल अनुपम खेर ने निभाया था, जबकि संजय बारू का रोल अक्षय खन्ना ने प्ले किया था।

यह पढ़ें: बिहार और नार्थ ईस्ट में भारी बारिश की आशंका, बाढ़ के आसार, अमित शाह ने की नीतीश कुमार से बात

Comments
English summary
Sanjaya Baru was cheated after he made an online payment to a man who claimed to be a representative of a liquor shop he found online, police said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X