क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉयफ्रेंड की मौत से दुखी त्रिशाला से मिलने US नहीं जाएंगे संजय दत्त, वजह हैरान करने वाली

Google Oneindia News

मुंबई। एक बार फिर से बॉलीवुड सुपर स्टार संजय दत्त अपने निजी रिश्तों की वजह से सुर्खियों में हैं, कारण इस बार उनकी बेटी त्रिशाला है, जो कि इस वक्त अपने जीवन के बहुत कठिन दौर से गुजर रही हैं, आपको बता दें कि त्रिशाला के बॉयफ्रेंड की हाल ही में मौत हुई है, जिसके कारण त्रिशाल इस वक्त मानसिक तौर पर काफी दुखी हैं, उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने दिल का हाल सोशल मीडिया पर बयां किया था लेकिन दुख की इस घड़ी में भी उसके पापा संजय दत्त उनके पास नहीं हैं और ना ही संजय दत्त अमेरिका जाने की सोच रहे हैं।

दुखी त्रिशाला से मिलने US नहीं जाएंगे संजय दत्त!

दुखी त्रिशाला से मिलने US नहीं जाएंगे संजय दत्त!

DNA में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय दत्त का कोई भी प्लान यूएस जाने का नहीं है और ना ही वो त्रिशाला को लेकर कुछ भी सोच रहे है, रिपोर्ट में संजय के किसी करीबी मित्र ने कहा है कि जब से त्रिशाला इस दुनिया में आई है, तब से ही उसे संजय दत्त की ओर से ही नजर अंदाज किया गया है, इसे आप त्रिशाला की बदकिस्मती ही कह सकते हैं, फिलहाल इस वक्त संजय अपनी तीसरी बीवी मान्यता और दोनों जुड़वा बच्चों संग बहुत ज्यादा खुश हैं और उनका कहीं कोई जाने का प्लान नहीं है।

यह पढ़ें: संन्यास के ऐलान के बाद महेंद्र सिंह धोनी भाजपा संग करेंगे राजनीतिक पारी की शुरूआत, पूर्व मंत्री का दावा यह पढ़ें: संन्यास के ऐलान के बाद महेंद्र सिंह धोनी भाजपा संग करेंगे राजनीतिक पारी की शुरूआत, पूर्व मंत्री का दावा

त्रिशाला, संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा दत्ता की बेटी है

त्रिशाला, संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा दत्ता की बेटी है

आपको बता दें कि त्रिशाला, संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा दत्ता की बेटी है, शादी के कुछ सालों बाद संजय और ऋचा अलग हो गए थे, इसके बाद ऋचा अपने पैरेंट्स के साथ रहने अमेरिका चली गई थीं, बाद में ऋचा की कैंसर से मौत हो गई थी, हालांकि मीडिया में त्रिशाला को लेकर काफी कुछ पहले भी छप चुका है, जिस वक्त संजय दत्त को जेल हुई थी, उस वक्त भी त्रिशाला इंडिया नहीं आई थी, तो भी मीडिया में खबरें आई थीं कि त्रिशाला, मान्यता दत्त की वजह से पापा से मिलने नहीं आईं।

त्रिशाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी

त्रिशाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी

जिस पर त्रिशाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी, त्रिशाला ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मैं जानती हूं कि मेरी चु्प्पी के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। मैं खुद भी हैरान हूं कि मेरे और मेरे परिवार के साथ इतना सबकुछ हो गया और मैं चुप कैसे रह गई, आप सभी को पता है कि मेरे पापा के साथ क्या हुआ है, अगर नहीं हुआ है तो मैं आपको बता दूं कि उन्हें तीन साल की सजा हुई है। मैं अपने पापा से बहुत प्यार करती हूं लेकिन जेल जाते समय मैं उनके पास नहीं थी इस बात का भी मीडिया ने काफी गलत मतलब निकाल लिया। यह किसी ने नहीं सोचा कि हो सकता है कि मेरे पापा ने ही मुझे आने से मना किया हो। मैं अपने पापा के खिलाफ नहीं जाती हूं।

साल 2007 में भारत आई थी त्रिशाला

साल 2007 में भारत आई थी त्रिशाला

मेरे पापा अमेरिका नहीं आ सकते हैं इसकी कानूनी वजह है लेकिन मैं तो आ सकती हूं, इस बात को भी लेकर मीडिया ने काफी तमाशा किया,तो मैं बता दूं कि मीडिया के ही कारण मैं इस समय अमेरिका में हूं। मैं साल 2007 में भारत आई थी तो इसी मीडिया ने मेरे और मान्यता के रिश्ते को लेकर ना जाने क्या-क्या लिख दिया था। फिलहाल एक बार फिर से पिता-पुत्री का रिश्ता चर्चा में है, देखते है इस बार त्रिशाला और संजय दत्त इस बारे में क्या रिएक्शन देते हैं।

यह पढ़ें: मायावती का तीखा हमला, कहा-धनबल से विधायकों को तोड़ने में जुटी BJPयह पढ़ें: मायावती का तीखा हमला, कहा-धनबल से विधायकों को तोड़ने में जुटी BJP

त्रिशाला ने घटाया वजन

त्रिशाला ने घटाया वजन

त्रिशाला दत्त वजन घटाकर काफी स्लिम हो गई हैं, पहले उनका वजन बहुत ज्यादा था, जिसकी वजह से वो लगातार सुर्खियों में थीं। त्रिशाला बॉलीवुड में भी कदम रखना चाहती थीं लेकिन संजय दत्त ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी। संजय ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि त्रिशाला का बोलने का लहजा बिल्कुल अमेरिकन है। वो चाहकर भी बॉलीवुड में पैर नहीं जमा सकती है।

यह पढ़ें: 'Super 30' के असली हीरो आनंद कुमार को ब्रेन ट्यूमर, बॉयोपिक को लेकर कही इमोशनल बात यह पढ़ें: 'Super 30' के असली हीरो आनंद कुमार को ब्रेन ट्यूमर, बॉयोपिक को लेकर कही इमोशनल बात

Comments
English summary
According to sources close to the actor, Sanjay Dutt didn’t even bother to reach out to his daughter in the US even at the time of the tragedy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X