क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संजय दत्त बोले- सीनियर सिटीजन हो गया हूं अब तो टैक्स में छूट दिला दो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक्टर संजय दत्त ने सोमवार को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'प्रस्थानम' का टीजर भी लॉन्च किया। टीजर लॉन्च के दौरान उनके साथ उनकी फिल्म की प्रोड्यूसर और पत्नी मान्यता दत्त, डायरेक्टर देवा कट्टा, को-स्टार जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और अली फजल मौजूद थे। 60 की उम्र में भी संजय दत्त 'प्रस्थानम', 'भुज', 'पानीपत', 'शमशेरा', 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं। ऐसे में जब उनसे रिटायरमेंट पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने शानदार जवाब दिया। संजय के जन्मदिन पर उन्हें उनके बच्चों ने अपने हाथ से बनाकर खूबसूरत कार्ड दिया है।

तब तक काम करूंगा जबतक....

तब तक काम करूंगा जबतक....

रिटायरमेंट के सवाल पर संजय दत्त ने कहा कि 'यह क्या बात हुई कि साठ का हो गया तो काम नहीं करूंगा। काम तो तब तक करता रहूंगा, जब तक सांस लूंगा। 20 से 40 की उम्र तक बचपना होता है, 40 से 80 तक जवानी होती है, तो अभी तो हम लोग जवान हैं।' जैकी श्रॉफ की ओर मुस्कुराते हुए संजय दत्त ने ये बात कही तो सभी हंस पड़े। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में हुई है।

सीनियर सिटीजन हो गया हूं, टैक्स में छूट दो...

सीनियर सिटीजन हो गया हूं, टैक्स में छूट दो...

इसके अलावा साठ की उम्र के बाद सीनियर सिटीजन में आ जाने की बात पर संजय ने कहा कि 'आज ही मैंने यह सवाल किसी से पूछा है, क्योंकि मोदी जी ने कहा है कि सीनियर सिटीजन को टैक्स में फायदा मिलेगा और मैं उस ब्रैकेट में आ गया हूं। 60 की उम्र में ब्यूरोक्रेट रिटायर हो जाते हैं तो उन्होंने टैक्स में छूट मिलती है न।'

 पॉलिटिक्स पर आधारित है फिल्म 'प्रस्थानम'

पॉलिटिक्स पर आधारित है फिल्म 'प्रस्थानम'

संजय दत्त की ये फिल्म 'प्रस्थानम' पॉलिटिकल बैकड्राप पर बहुत रिलेटेबल सब्जेक्ट है। संजय ने कहा कि वे इस फिल्म में काम करके काफी खुश हैं और इसमें कई गजब के कलाकार हैं। संजय ने कहा कि मनीषा कोइराला के साथ काम करने का मौका बहुत वक्त के बाद मिला है और अली मेरे लिए बेटे जैसा है। वहीं प्रोडक्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर मान्याता ने कहा कि 'हर फिल्म का बजट अलग होता है, लेकिन हमारे प्रॉडक्शन हाउस का सिद्धांत यह है कि सेट पर हर कोई खुश होना चाहिए। जब मैंने प्रॉडक्शन हाउस शुरू किया, तो संजू ने पहली बात जो मुझसे कही, वह यह थी कि सेट पर पूरी कास्ट-क्रू खुश होनी चाहिए।'

यह भी पढ़ें- संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के ब्वॉयफ्रेंड की अचानक मौत, लिखी ये इमोशनल पोस्ट

Comments
English summary
sanjay dutt says that i am senior citizen then can have tax benefits
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X