क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार में आप भी तो नहीं छोड़ रहे हैं सैनिटाइजर की बोतल, हो जाएं सावधान

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है, जिस वजह से अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है, सिर्फ सावधानियां बरतने से ही कोरोना से बचा जा सकता है। आमतौर पर डॉक्टर सभी को सैनिटाइजर साथ रखने की सलाह दे रहे हैं, ताकी समय-समय पर लोग हाथ साफ कर सकें, लेकिन क्या आपको पता है कि अगर सैनिटाइजर सही से ना रखा जाए, तो ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

US में जारी हुई थी एडवाइजरी

US में जारी हुई थी एडवाइजरी

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में अमेरिका के विस्कॉन्सिन में अग्निशमन विभाग ने एक एडवाइजरी सोशल मीडिया पर जारी की थी। जिसमें एक गर्म कार के अंदर सैनिटाइटर छोड़ने के संभावित खतरे के बारे में बताया गया था। एडवाइजरी के साथ एक फोटो भी जारी की गई थी, जिसमें कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त दिख रहा था। अग्निशमन विभाग के मुताबिक ये नुकसान सैनिटाइजर की बोतल में विस्फोट की वजह से हुआ था। हालांकि बाद में उस पोस्ट को हटा लिया गया। जिसके बाद से अभी भी लोगों के मन में सवाल बना हुआ है कि क्या सैनिटाइजर धूप में नुकसान पहुंचा सकता है।

सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत होता है अल्कोहल

आमतौर पर सैनिटाइजर में 40 प्रतिशत तक अल्कोहल होता है, लेकिन भारत में कई ब्रांड ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा अल्कोहल का प्रयोग कर रहे हैं। 70 फीसदी अल्कोहल काफी ज्वलनशील होता है। अगर ये प्रत्यक्ष रूप से धूप या फिर गर्मी वाले इलाके में है, तो ये वाष्प छोड़ना शुरू कर देता है। इसके बाद कंटेनर के अंदर दबाव बनना शुरू हो जाता है। जो बाद में विस्फोट का कारण बन सकता है। इसी तरह बॉडी स्प्रे या कार की सफाई करने वाले केमिकल के साथ भी होता है। कई बार गर्मियों में कार के अंदर रखे बॉडी स्प्रे और केमिकल में विस्फोट हुआ है।

शोध में दावा- रोजाना करें नमक और गुनगुने पानी से गरारे, नहीं होगा कोरोना वायरसशोध में दावा- रोजाना करें नमक और गुनगुने पानी से गरारे, नहीं होगा कोरोना वायरस

सैनिटाइजर के साथ बरतें सावधानी

सैनिटाइजर के साथ बरतें सावधानी

अमेरिकी एजेंसी ने जो फोटो और एडवाइजरी जारी की थी, उससे हम सबक ले सकते हैं। ऐसे में गर्मी में कार के अंदर ज्वलनशील वस्तुओं को छोड़ने से बचना चाहिए। अगर आप कार में सैनिटाइजर रख रहे हैं, तो धूप में कार को पार्क करने से बचें। किसी पेड़ या छत के नीचे कार खड़ी करने से आपकी कार भी ठंडी रहेगी, साथ ही विस्फोट और आग से बचाव भी हो सकेगा। वहीं दूसरी ओर सैनिटाइजर लगाकर रसोई में गैस के पास नहीं जाना चाहिए। अगर आपके हाथ सही से नहीं सूखे हैं, तो जलने का खतरा रहता है।

Comments
English summary
sanitizer Can explode in car during summer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X