क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सानिया मिर्जा को इस शायर ने दी थी युसूफ पठान से शादी की अजीब सलाह, आज हैं कांग्रेस के बड़े नेता

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 नवंबर: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। सानिया मिर्जी बीते दो दशकों में भारत की सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शामिल रही हैं। अपने खेल के लिए उन्होंने दुनिया का ध्यान खींचा तो उनकी निजी जिंदगी भी काफी ज्यादा चर्चा में रही। भोजपुरी में उनको लेकर गाने लिखे गए तो एक शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी उनपर शायरी की। आज कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार इमरान ने सानिया की शादी के बाद जो कुछ लिखा था, उसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

'शादी युसूफ पठान से कर लेतीं'

'शादी युसूफ पठान से कर लेतीं'

इमरान प्रतापगढ़ी ने सानिया की शादी के बाद कुछ शेर लिखे थे। इन शेरों में जो कुछ कहा गया था, उसको लेकर आजज तक उनकी सोच की आलोचना होती है। लोग अक्सर सवाल करते हैं कि कोई किसी को ये कैसे कह सकता है कि अगर क्रिकेटर से ही शादी करनी है तो इससे नहीं उससे कर लो। हालांकि बाद में इमरान ने सिर्फ शायरी बताकर कन्नी काटने की कोशिश भी की थी। ये लिखा था इमरान ने-

कुछ ऐसा प्यार तुम हिन्दुस्तान से करतीं
कोई ना रोकता शादी भी शान से करतीं।

शोएब जैसा पड़ोसी का हाथ क्यों थामा
शादी करनी थी, युसूफ पठान से करतीं।।

सानिया की ड्रेस पर भी उठाया था सवाल

सानिया की ड्रेस पर भी उठाया था सवाल

इमरान ने अपनी शायरी में खेल के दौरान सानिया मिर्जा की ड्रेस को लेकर भी ओछी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अगर वो अपनी मां से सानिया से शादी की बात कहते तो उनके कपड़ों की वजह से उनको रिजेक्ट कर देतीं क्योंकि वो भारतीय संस्कृति के हिसाब से लिबास नहीं पहनती हैं। ये बोले थे इमरान-

अगर वो ऐसा है तो हूबहू पसंद नहीं
बहुत ज्यादा उबलता लहू पसंद नहीं।

बड़े प्यार से ये मेरी मां ने मुझसे कहा
बिना दुपट्टे की मुझको बहू पसंद नहीं।

अब कांग्रेस में बड़ा नाम हैं इमरान, तब लोगों से पड़ी थी फटकार

अब कांग्रेस में बड़ा नाम हैं इमरान, तब लोगों से पड़ी थी फटकार

शायर इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हैं। इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस ने 2019 में मुराबादबाद से लोकसभा का टिकट भी दिया था, हालांकि वो चुनाव हार गए थे। इमरान पिछले कई चुनावों में कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका भी निभा चुके हैं। हालांकि उनकी शायर को लेकर अब भी उनसे सवाल होते रहते हैं।

भोजपुरी सिंगर ने भी गाया था सानिया पर गाना

भोजपुरी सिंगर ने भी गाया था सानिया पर गाना

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी सानिया मिर्जा की शादी को लेकर 'टेनिस वाली सानिया दूल्हा खोजली पाकिस्तान' गाया था। इसको लेकर उनके खिलाफ शिकायत हुई थी और उनको जेल तक जाना पड़ा था।

'आमिर और शाहरुख मेरे क्रश थे, उनके साथ होती थी हालत खराब''आमिर और शाहरुख मेरे क्रश थे, उनके साथ होती थी हालत खराब'

शानदार रहा है सानिया का करियर

शानदार रहा है सानिया का करियर

सानिया मिर्जा का टेनिस करियर शानदार रहा है। मिर्जा ने 14 साल की छोटी उम्र में अपने टेनिस की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 1999 में पाकिस्तान में खेले गए इंटेल जूनियर चैंपियनशिप जी-5 मुकाबले में सिंगल और डबल मुकाबले में जीत हासिल की थी। सानिया के 2003 में विंबलडन में डबल्स में जीत हासिल कर सबका ध्यान खींचा था। साल 2009 में सानिया मिर्जा भारत की तरफ से ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।

 शोएब मलिक से की है शादी

शोएब मलिक से की है शादी

सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है। दोनों ने 2010 में निकाह किया था। 2018 सानिया ने बेटे इजहान का जन्म दिया। सानिया ने मां बनने के तीन साल बाद वापसी की और यूक्रेन की नादिया किचनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल का खिताब जीता। सीनिया को 2006 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था।

ये पार्टी अखिलेश के साथ आ गई तो पलट जाएगी यूपी की बाजी, सर्वे के आंकड़े दे रहे गवाहीये पार्टी अखिलेश के साथ आ गई तो पलट जाएगी यूपी की बाजी, सर्वे के आंकड़े दे रहे गवाही

Comments
English summary
sania mirza birthday special shayar imran pratapgarhi shoaib malik
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X