क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सानिया के पिता ने किया खुलासा, साल के इस महीने में गूंजेगी बच्चे की किलकारियां

Google Oneindia News

Recommended Video

Sania Mirza - Shoaib Malik के घर जल्द गूंजेगी किलकारियां, Photo Viral | वनइंडिया हिंदी

हैदराबाद। आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका इंतजार ना जाने सानिया मिर्जा के चाहने वाले कब से कर रहे थे, जी हां यहां बात सानिया मिर्जा के मां बनने की हो रही है तो लीजिए वो खबर आ ही गई कि आपकी लाडली बेटी सानिया मिर्जा बहुत जल्द बेटे या बेटी को जन्म देने वाली हैं। सानिया के पिता और कोच इमरान मिर्जा ने इस बात की पुष्टि कर दी कि उनका प्रमोशन होने वाला हैं और वो नाना बनने जा रहे हैं, अगर सबकुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो सानिया अक्टूबर में बच्चे को जन्म देंगी।

सानिया और शोएब मलिक ने आठ साल पहले शादी की थी

सानिया और शोएब मलिक ने आठ साल पहले शादी की थी

आपको बता दें कि सानिया और शोएब मलिक ने आठ साल पहले 2010 में शादी रचाई थी, ये रिश्ता आसान नहीं था, क्योंकि सानिया जहां भारतीय हैं वहीं शोएब पाकिस्तानी हैं। इसलिए इस रिश्ते को लेकर काफी हाय-तौबा मची थी लेकिन सानिया-शोएब ने हर मुश्किलों और विरोध का डटकर सामना किया और लोगों को बता दिया, जहां प्यार और भरोसा होता है, वहां केवल प्रेम ही जन्म लेता है और सानिया-शोएब के घर आने वाला नन्हा मेहमान उस बात का साक्षात उदाहरण है।

शोएब की पहली शादी

शोएब की पहली शादी

गौरतलब है कि सानिया-शोएब की शादी के पहले एक अजीब सा बवाल खड़ा हो गया था। आयशा नाम की लड़की ने दावा किया था कि शोएब ने उनसे शादी की है और अब सानिया के लिए उन्हें छोड़ दिया है। इस खबर के आते ही भारत में बवाल मच गया था। आयशा के घरवालों ने शोएब पर केस दर्ज कर दिया था। पहले तो शोएब इस बात से इंकार कर रहे थे लेकिन फिर जब बवाल मचा और सानिया से शादी पर बात आयी तो उन्होंने स्वीकार कर लिया था कि हां आयशा से उन्होंने शादी की थी। तलाक के एवज में आयशा के परिवार वाले शोएब के खिलाफ दर्ज कराए मामले वापस लेने पर राजी हो गए थे।

मुस्लिम संगठन ने किया था विरोध

मुस्लिम संगठन ने किया था विरोध

सानिया मिर्जा की शादी शोएब मलिक से हो यह कुछ मुस्लिम संगठन भी नहीं चाहते थे। सुन्नी उलेमा बोर्ड ने बकायदा फतवा जारी कर शादी पर ऐतराज जताया था। लेकिन सानिया को इन सारी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने डंके की चोट पर मलिक संग निकाह पढ़ा।

बाल ठाकरे को था कड़ा एतराज

बाल ठाकरे को था कड़ा एतराज

सानिया की शादी का सबसे तगड़ा विरोध उस समय के शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे ने किया था, ठाकरे ने तो यहां तक कह दिया था कि सानिया को भारत से बाहर कर देना चाहिए अगर वो पाकिस्तानी से शादी करती हैं और उनके सारे मेडल्स वापस लेने चाहिए।

 शादी के बाद भी बवाल

शादी के बाद भी बवाल

सानिया-शोएब की शादी हुई लेकिन शादी के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था, अब सबने सवाल उठाया कि सानिया मिर्जा किस देश की तरफ से टेनिस खेलेंगी, भारत से या पाकिस्तान से, तब भी सानिया ने लोगों को तगड़ा जवाब दिया था और कहा था कि उनकी पहचान भारतीय टेनिस खिलाड़ी की है और कोई भी उनकी यह पहचान नहीं छीन सकता।

 सरनेम को लेकर बवाल

सरनेम को लेकर बवाल

शादी के बाद जब सानिया मिर्जा वापस आयीं और खेल में एक्टिव हुईं तो उनके सरनेम को लेकर भी बवाल मचा था लेकिन सानिया ने शादी के बाद भी अपना सरनेम नहीं बदला और वो सानिया मलिक नहीं बल्कि आज भी सानिया मिर्जा ही हैं।

होने वाले बच्चे का सरनेम

लेकिन अपने होने वाले बच्चे के बारे में सानिया मिर्जा ने हाल ही में कहा था कि मैंने और शोएब दोनों ने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा उसका सरनेम मिर्जा-मलिक रखेंगे। शोएब बेटी चाहते हैं। सानिया ने इस गुड न्यूज से संबंधित एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें तीन वार्डरोब हैं, लेफ्ट वाले मिर्जा की वार्डरोब है, राईट वाले पर मलिक की वार्डरोब है जबकि बीच वाली वार्डरोब बच्चे की है, जिसमें मिर्जा-मलिक लिखा है।

यह भी पढ़ें: POCSO एक्ट में बदलाव: कमल हासन ने पूछा-क्या 14 से 16 साल की लड़कियां बच्ची नहीं हैं?

Comments
English summary
Indian tennis star Sania Mirza and her cricketer husband Shoaib Malik are expecting their first child, due in the month of October this year. The couple celebrated their eighth marriage anniversary a few days back on April 12.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X