क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संगरूर में दलित युवक की बर्बर मौत के बाद एक्शन में आए मुख्यमंत्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब के संगरूर जिले में जिस तरह से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई उसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह ने इस मामले के त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि इस मामले की समयद्ध जांच हो और जो लोग युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट के आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बाबत जानकारी साझा करते हुए कहा गया है कि सभी चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

amrinder singh

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया है कि आरोपियों को अगले तीन महीने में सख्त से सख्त सजा दिलाने का हर संभव प्रयास करें। बता दें कि संगरूर में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को तीन घंटे तक पिलर में बांधकर पीटा और जांघ के हिस्से का मांस नोच लिया। इसके अलावा जब पीड़ित ने पीने के लिए पानी मांगा तो उसको दबंगों ने मूत्र पिला दिया। इसी दौरान जब पीड़ित के साथी मौके पर पहुंचे तो सभी दबंग फरार हो गए।

यह पूरी घटना 7 नवंबर की है। पीड़ित को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। मौत से पहले जगमेल सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को गांव के कुछ लोगों के साथ उसका झगड़ा हो गया। हालांकि पंचायत में राजीनामा हो गया। इसके बाद वह सात नवंबर को गांव के पंच गुरदियाल सिंह के घर पर बैठा हुआ था। इस दौरान वहां आरोपित रिंकू, लक्की, गोली, बिट्टा व बिंदर आए और उसे दवा दिलाने के बहाने रिंकू के घर ले आए। रिंकू के घर पर पहले ही अमरजीत सिंह पहले से मौजूद था। इसके बाद उन्होंने उसे पिलर से बांधकर रॉड व लाठियों से पीटा। बेहोश होने पर जब उसने पानी मांगा तो उसे जबरदस्ती मूत्र पिलाया।

इसे भी पढ़ें- बच्ची को जिंदा करने के लिए शव के सामने तीन दिन से प्रार्थना कर रहे परिजन, समझाने पर भी नहीं मानेइसे भी पढ़ें- बच्ची को जिंदा करने के लिए शव के सामने तीन दिन से प्रार्थना कर रहे परिजन, समझाने पर भी नहीं माने

Comments
English summary
Sangrur Dalit man killing CM directed state Chief Secretary&DGP to ensure speedy investigation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X