क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान के बाद भारत ने भी समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को भारत ने रद्द करने का ऐलान किया है। नॉर्थन रेलवे के सीपीआरओ ने बताया है कि तुंरत प्रभाव से ये फैसला लागू किया गया है। तीन मार्च को लेकर इस पर ज्यादा जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन कब तक रद्द रहेगी ये अगली नोटिफिकेशन में बताया जाएगा। भारत की ओर से फिलहाल 4 मार्च को आखिरी ट्रेन लाहौर जाएगी।

्

इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला किया था। रेलवे का कहना है कि चूंकि उस तरफ से ट्रेन नहीं आ रही, इसलिए भारत को भी समझौता एक्सप्रेस रद्द करनी पड़ रही है। भारत-पाक सीमा पर तनाव को देखते हुए लगातार ऐसा कहा जा रहा था कि इस ट्रेन को रोका जा सकता है।

दिल्ली से समझौता एक्सप्रेस बुधवार और रविवार को ट्रेन अटारी जाती है और फिर आगे लाहौर जाती है। ट्रेन लाहौर से अटारी के लिए सोमवार और गुरुवार को चलती है जोकि दिल्ली आती है। ट्रेन रद्द होने से दोनों देशों के मुसाफिरों को दिक्कतों का सामनाकरना पड़ रहा है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बीते कुछ समय से तनाव बना हुआ है। 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ा। इसके बाद 26 फरवरी को भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान में तो 27 फरवरी को पाक की वायुसेना भारतीय क्षेत्र में घुस आई।

बुधवार को भारत और पाकिस्तान की वायुसेना के बीच हुई एक झड़प के दौरान मिग विमान के विंग कमांडर अभिनंदन एलओसी पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया था। पायलट विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार को भारत लौटेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अपनी संसद में यह ऐलान किया है। इमरान ने कहा कि शांति के कदम के तौर पर पायलट की रिहाई का कदम उठाया गया है।

<strong>Balakot: सबूत दिखाने को लेकर पूछे गए सवाल पर क्या बोले एयर वाइस मार्शल</strong>Balakot: सबूत दिखाने को लेकर पूछे गए सवाल पर क्या बोले एयर वाइस मार्शल

Comments
English summary
Samjhauta Express cancel from India till further notification
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X