क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट: असीमानंद की रिहाई को चुनौती नहीं देगी एनआइए- प्रेस रिव्यू

पाकिस्तान ने समझौता ब्लास्ट के अभियुक्तों की रिहाई पर सख़्त विरोध जताया था. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि धमाके के 11 साल बाद भी सभी अभियुक्तों का बरी हो जाना इस बात को साबित करता है कि भारतीय अदालतों की विश्वसनीयता कितनी कम है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय जाँच एजेंसी यानी एनआइए समझौता ब्लास्ट मामले में स्वामी असीमानंद को रिहा करने के कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती नहीं देगी.

समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में पंचकुला की स्पेशल एनआइए कोर्ट ने 20 मार्च को असीमानंद समेत चारों अभियुक्तों को बरी कर दिया था.

असीमानंद के अलावा इस मामले में लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजिंदर चौधरी अभियुक्त थे.

पाकिस्तान ने समझौता ब्लास्ट के अभियुक्तों की रिहाई पर सख़्त विरोध जताया था. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि धमाके के 11 साल बाद भी सभी अभियुक्तों का बरी हो जाना इस बात को साबित करता है कि भारतीय अदालतों की विश्वसनीयता कितनी कम है.

अख़बार के मुताबिक राजनाथ सिंह टाइम्स नाउ से कहा, "अदालत ने अपना फ़ैसला सुना दिया है, अब जिसे अपील करनी हो कर सकता है."

यह पूछे जाने पर कि क्या अभियोजन पक्ष इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेगा, उन्होंने कहा, "नहीं, सरकार को क्यों अपील करनी चाहिए? इसका कोई मतलब नहीं है."

राजनाथ ने इस मामले में नए सिरे से जाँच को भी ख़ारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "एनआईए ने इस मामले की जाँच की. इसके बाद ही उसने आरोप पत्र दाखिल किया. अब जबकि कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुना दिया है, उस पर भरोसा किया जाना चाहिए."

समझौता ब्लास्ट: धमाके से फ़ैसले तक

असीमानंद समेत चारों अभियुक्त बरी, पाकिस्तान ने की निंदा

'40 लाख वोटर ग़ायब'

फ़ाइल फोटो
Reuters
फ़ाइल फोटो

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ जनता दल सेक्युलर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में मतदाता सूचियों से लगभग 40 लाख मतदाताओं के नाम ग़ायब हैं.

पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने चुनावी फ़ायदे के लिए ये षडयंत्र रचा है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीजी कोसले पाटिल ने हैदराबाद स्थित एक सर्वे कंपनी का हवाला देते हुए कहा कि 39 लाख 27 हज़ार, 882 मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर हैं, जो कि कुल मतदाताओं का क़रीब 4.6 प्रतिशत हैं.

फ़ाइल फोटो
EPA
फ़ाइल फोटो

चरमपंथियों ने मासूम को ढाल बनाया

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में चार अलग-अलग जगहों पर हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने सात चरमपंथियों को मार दिया. शुक्रवार को बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के दो चरमपंथियों की मौत हो गई.

बांदीपोरा के हाजीन क्षेत्र में हुए एनकाउंटर के दौरान आतंकियों ने 12 साल के एक बच्चे को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था, जिसे बाद में उन लोगों ने उसके मां-बाप के सामने ही मार डाला. हालाँकि सुरक्षा बलों ने मीर मुहल्ला में छिपे इन दोनों चरमपंथियों को भी मुठभेड़ में मार दिया.

उद्धव ठाकरे
TWITTER/SHIVSENA
उद्धव ठाकरे

शिवसेना की पहली सूची जारी

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक शिव सेना महाराष्ट्र में 48 में से 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शुक्रवार को पार्टी ने 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए.

पार्टी ने 17 मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट दिया है. उस्मानाबाद से सांसद रविंद्र गायकवाड़ का टिकट काट दिया गया है. गायकवाड़ 2017 में उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने इकोनॉमी क्लास की सीट को लेकर हुए विवाद में एयरलाइन के एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया था.

पार्टी बची हुई दो सीटों पलघर और सतारा के लिए उम्मीदवारों के नाम रविवार को घोषित कर सकती है.

कश्मीर: मुठभेड़ में पांच चरमपंथियों की मौत

इमरान का दावा: पाक के नेशनल डे पर मोदी ने दी बधाई

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Samjhauta Express blast: NIA will not challenge the release of Aseemanad - Press Review
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X