क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो लड़कियों को पास आते देख लोग हुए असहज, लगाया अश्लील हरकत का आरोप, होटल ने बाहर निकाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चेन्नई में दो युवतियों को क्लब से इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उनका व्यवहार आपत्तिजनक था। युवती ने आरोप लगाया है कि जब हम बार में डांस कर रहे थे तो 4-5 आदमी हमे लगातार घूर रहे थे, जिसकी वजह से हम काफी असहज हो गए थे। बार में हमारे साथ सभी सभी लोग डांस कर रहे थे और इंज्वॉय कर रहे थे। लेकिन बावजूद इसके सिर्फ हमारे उपर ही बार में तैनात इन लोगों की नजर पड़ी और हमे एक साथ डांस करते देख ये लोग असहज हो गए, जिसके बाद मुझसे कहा गया कि हम तुरंत बार से बाहर चले जाएं क्योंकि अन्य लोग हमारे बर्ताव से असहज महसूस कर रहे है।

shivangi

वॉशरूम का दरवाजा पीटने लगे
दोनों लड़कियों का नाम रासिका गोपालकृष्णन और शिवांगी सिंह है। गोपालकृष्णन ने बताया कि जब हम वॉशरूम में थे तभी कुछ लोग दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे और हमे वॉशरूम से बाहर आने के लिए कहने लगे। वॉशरूम के बाहर चार बाउंसर खड़े थे, इसमे एक महिला बाउंसर भी थी। ये लोग हमसे पूछ रहे थे कि हम वॉशरूम में क्या कर रहे थे। इन लोगों ने हमपर कुछ और करने का आरोप लगाया, इन लोगों ने हमे चेतावनी दी कि उन्हें तमाम मेहमानों से अलग-अलग शिकायत मिली है। इन लोगों ने हमसे तुरंत बार से बाहर जाने के लिए कहा और हम बाहर चले गए।

गैर पेशेवर रवैया
गोपालकृष्णन का कहना है कि मैं और मेरी दोस्त आपस में एक दूसरे के साथ ही डांस का लुत्फ ले रहे थे और हम किसी को भी परेशान नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आखिर कैसे होटल हमेबाहर कर सकता है बावजूद इसके कि हमने किसी भी तरह का कोई गलत बर्ताव नहीं किया। उन्होंने हमे बाहर जाने की कोई पुख्ता वजह भी नहीं बताई। इस तरह का गैर पेशेवर व्यवहार कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है। आखिर उन्हें ये कैसे लग सकता है कि हम कुछ गलत कर रहे थे।

हमे धमकाया गया
शिवांगी सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि होटल के मैनेजर ने उनसे कहा कि हमने लोगों को असहज महसूस कराया है, ये बिल्कुल बेवकूफी की बात है। मैनेजर ने हमसे कहा कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमे हम गलत काम करते हुए दिख रहे हैं। लेकिन जब हमने वीडियो दिखाने को कहा तो फुटेज देखने की कोई जरूरत नहीं है, इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। उसने हमसे फुटेज के बारे में झूठ बोला, क्योंकि कोई फुटेज थी ही नहीं। वो हमे डराना चाहते थे।

इसे भी पढ़ें- उन्नाव केस: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोलीं रेप पीड़िता की मां, दिल्ली नहीं लखनऊ में ही कराएंगे इलाजइसे भी पढ़ें- उन्नाव केस: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोलीं रेप पीड़िता की मां, दिल्ली नहीं लखनऊ में ही कराएंगे इलाज

Comments
English summary
Same sex couple were thrown out of the bar for causing discomfort.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X