क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जय श्रीराम के नारों पर बोले आजम खान, अल्लाह-हू-अकबर पर भी ना हो ऐतराज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ। पहले दिन लोकसभा में चुनकर आए नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सबसे पहले शपथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली। इसके बाद अन्य सांसदों को शपथ दिलाई गई। इस शपथ कार्यक्रम के दौरान सत्ताधारी पार्टी के सांसदों ने सदन में कई मौकों पर जय श्रीराम के नारे लगाए। तो वहीं विपक्ष ने जवाब में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए। जब रामपुर से नवनिर्वाचित सपा सांसद आजम खान से इस बारे में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि, उन्हें इससे कोई ऐतराज नहीं है।

'हमें जय श्रीराम से क्या एतराज हो सकता है?'

'हमें जय श्रीराम से क्या एतराज हो सकता है?'

अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता आजम खान ने कहा कि, हमें जय श्रीराम से क्या एतराज हो सकता है? हम तो ऐसे नारों(जय श्रीराम) का विरोध नहीं करते हैं , तो अल्लाह-हू-अकबर से किसी को क्यों एतराज होना चाहिए? अपनी बात रखते हुए आजम खान ने शायराना अंदाज में कहा कि, बात निकली है, तो बहुत दूर तलक जाएगी। राम से मुसलमानों का कोई विवाद नहीं है और हम किसी मजहब की तौहीन कर ही नहीं सकते, लेकिन जब पैगम्बर मोहम्मद साहब के लिए कोई बात आती है तो दुख होता है।

 बीजेपी के कुछ सांसदों ने जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए थे

बीजेपी के कुछ सांसदों ने जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए थे

बता दें कि मंगलवार को एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी जब शपथ ले रहे थे उस वक्त बीजेपी के कुछ सांसदों ने जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए थे। ओवैसी ने शपथ खत्म होने के बाद 'जय भीम', 'जय मीम', 'अल्‍लाहु अकबर', 'जय हिंद' के नारे लगाए। इतना ही नहीं सपा सांसद शफीकुर्रहमान के शपथ ग्रहण के दौरान बीजेपी सांसदों ने वंदे मातरम के नारे लगाए थे। शपथ ग्रहण के बाद एसपी सांसद ने वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए भारत का संविधान जिंदाबाद कहा था।

 शपथ के बाद कई सांसदों ने लगाए थे जय श्रीराम के नारे

शपथ के बाद कई सांसदों ने लगाए थे जय श्रीराम के नारे

बीजेपी नेताओं की नारेबाजी पर ओवैसी ने संसद के बाहर कहा, अच्छी बात है कम से कम मुझे देखकर उन्हें याद तो आई। अच्छा होता कि उन्हें संविधान और मुजफ्फरपुर के बच्चों की मौत की भी याद होती। इसके अलावा उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को संस्कृत में शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाए। इसी दौरान संसद में मौजूद कुछ सांसदों ने मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे भी लगाए।

छत्तीसगढ़: सपा नेता को अगवा कर नक्सलियों ने की हत्या, शव सड़क पर फेंका

Comments
English summary
samajwadi party MP azam khan remarks on jai shree ram Slogans in Parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X