क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: सपा ने 9 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, गोंगपा से गठबंधन पर भी मुहर

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधासभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पहले और दूसरे चरण की सीटों के लिए 9 प्रत्याशियों की घोषणा की है। सपा के उम्मीदवारों में जो नाम सबसे अधिक चौंकाने वाला है वह छबिंद्र कर्मा है। छबिन्द्र कांग्रेस के पूर्व नेता महेन्द्र कर्मा के बेटे हैं, वह अपनी मां देवती कर्मा को कांग्रेस के टिकट मिलने से नाराज चल रहे थे। पहले उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन अब वे सपा से दंतेवाड़ सीट से उम्मीदवार होंगे। टिकटों की घोषणा के बाद सपा-गोंगपा के गठबंधन पर भी मुहर लग गई है, हालांकि अभी टिकटों के बंटवारे को लेकर सूचना नहीं आई है।

Samajwadi Party has announced names of 9 candidates

इन नौ सीटों के लिए की गई घोषणा
1. बीजापुर - संतोष सुमन
2. जगदलपुर - विमलेश दुबे
3. दंतेवाड़ा - छबिंद्र कर्मा
4. रायपुर पश्चिम - नवीन गुप्ता
5. बसना - योगेंद्र भोई
6. अकलतरा - जीवन सिंह यादव
7. पामगढ़ - मुकेश लहरे
8. कोरबा - अमरनाथ अग्रवाल
9. वैशाली नगर - शुबेंद्र सिंह यादव

मां के खिलाफ लड़ेंगे छबिन्द्र
बस्तर टाइगर कहे जाने वाले महेन्द्र कर्मा की झीरम नक्सली हमले में मौत हो गई थी उसके बाद कांग्रेस ने उनकी पत्नी देवती कर्मा को टिकट दिया था। इस बार भी दंतेवाडा से उन्हें ही उम्मीदवार बनाया गया है। इससे उनके बेटे छबिन्द्र नाराज थे, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की लेकिन वे असफल रहे। हाल ही में देवती कर्मा का भी बयान आया था कि वे अपने बेटे को मना लेंगी। लेकिन अब लगता है कि दंतेवाड़ा सीट का मुकाबला मां-बेटे के बीच ही लड़ा जाएगा।

सपा-गोंगपा के गठबंधन से कांग्रेस को घाटा
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन को लेकर काफी समय से बातचीत चल रही थी लेकिन बात न बनने पाने के कारण गोंगपा और सपा के बीच गठबंधन हो गया है। वे प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि दोनों का ही बहुत अधिक प्रभाव छत्तीसगढ़ में नहीं है लेकिन गोंगपा 5 सीटों पर और सपा भी 4 से 5 सीटों पर प्रभाव डाल सकती है। इतना ही नहीं कई सीटों पर वो वोट भी काटेगी। जिसका नुकसान ज्यादा कांग्रेस को होगा।

Comments
English summary
Samajwadi Party has announced names of 9 candidates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X