क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, अपर्णा यादव को नहीं मिला टिकट

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने दो सीटों के लिए अपनी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ कैंट से मेजर आशीष चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कानपुर की गोविंदनगर सीट समाजवादी पार्टी ने सम्राट विकास को प्रत्याशी बनाया है। लखनऊ कैंट से पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने छोटी बहू अपर्णा यादव को उतारा था। जो बीजेपी की रीता बहुगुणा से चुनाव हार गईं थी।

अपर्णा यादव 2017 में चुनाव हार गईं थीं

अपर्णा यादव 2017 में चुनाव हार गईं थीं

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। लखनऊ कैंट से पार्टी ने मेजर आशीष चतुर्वेदी को उतारा है। बता दें कि, 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन बीजेपी की डॉ रीता बहुगुणा जोशी से उन्हें हार मिली थीं।बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी को कुल 95402 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी की अपर्णा यादव को 61606 वोट मिले थे।

12 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

12 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

प्रदेश में 12 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में समाजवादी पार्टी ने अभी तक 3 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए थे। पार्टी ने फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा से महराज सिंह धनगर, बलहा (सुरक्षित) सीट से किरण भारती और सहारनपुर के गंगोह विधानसभा क्षेत्र से चौधरी इंद्रसेन को प्रत्याशी बनाया है। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के अनुसार यहां 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे। 24 अक्टूबर को नतीजे का ऐलान किया जाएगा।

सत्यदेव पचौरी के इस्तीफा के बाद खाली हुई गोविंद नगर सीट

सत्यदेव पचौरी के इस्तीफा के बाद खाली हुई गोविंद नगर सीट

गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र समाजवादी पार्टी पार्षद की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सम्राट विकास पार्टी की पसंद बने। 32 वर्षीय विकास मसवानपुर के निवासी हैं और समाजवादी छात्र सभा में वे प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। सपा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने कैडर को वरीयता देकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। सभी मिलकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करेंगे। कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा सीट योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी के इस्तीफा देने से खाली हुई है।

स्पा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने वाली स्वाति मालिवाल को मिल रही हैं धमकियां, पुलिस सुरक्षा लेने से किया इनकारस्पा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने वाली स्वाति मालिवाल को मिल रही हैं धमकियां, पुलिस सुरक्षा लेने से किया इनकार

Comments
English summary
samajwadi party announces 2 candidates for up assembly by election lucknow cent and govind nagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X