क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस को दोबारा मजबूत बनाने के लिए सैम पित्रोदा ने बनाया ब्लूप्रिंट,होंगे ये महत्वपूर्ण बदलाव!

Google Oneindia News

नई दिल्ली: राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए दो महीने से ज्यादा समय हो गया है। लेकिन अभी तक नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी कोई निर्णय नहीं ले सकी है। आखिरकार अब खबर आ रही है कि बजट सत्र खत्म के एक दिन बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग होगी। नाम ना बताने की शर्त पर इस मीटिंग से परिचित लोगों का कहना है कि इसमें कांग्रेस के नए मुखिया को चुनने को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ पार्टी को मजबूत बनान के लिए सैम पित्रोदा द्वारा बनाए गए ब्लूप्रिंट पर भी चर्चा होगी।

अध्यक्ष चुनने के लिए मीटिंग

अध्यक्ष चुनने के लिए मीटिंग

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्यसमिति की संसद के मौजूदा सत्र के बाद मीटिंग होगी। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि बैठक के लिए एजेंडा अभी तक तय नहीं किया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में पार्टी कोदोबारा पुनर्जीवित करने के तरीकों पर सुझाव देने वाली एक रिपोर्ट पर भी चर्चा की जा सकती है। गांधी परिवार के विश्वस्त सलाहकार सैम पित्रोदा ने ये रिपोर्ट तैयार की है।

सैम पित्रोदा ने बनाया ब्लूप्रिंट

सैम पित्रोदा ने बनाया ब्लूप्रिंट

ये रिपोर्ट जो हफ्ते पहले जमा कर दी गई है, इसमें 134 साल पुरानी पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए 20 सुझाव दिए गए हैं। पार्टी ने पिछले दो लोकसभा चुनावों में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 543 में से 44 और हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में मात्र 52 सीटें मिली। इसमें एक सुझाव पार्टी को पूरी तरह से कॉरपोरेट बनाने का है। इसके अलावा एक मुख्य तकनीकी अधिकारी एवं एचआर विभाग बनान के बात की गई है। इसके अलावा हर पदाधिकारी के लक्ष्‍य निर्धारित किए जाएंगे।

कब होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

कब होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की ये बैठक 8 या 10 अगस्त को हो सकती है। इसके अलावा ये इस पर निर्भर करता है कि संसद कब स्थगित होता है। इस मीटिंग में राहुल गांधी को मनाने का आखिरी प्रयास किया जा सकता है और उनसे अध्यक्ष पद दोबारा संभालने का अनुरोध किया जा सकता है। शुक्रवार को पार्टी महासचिवों की एक मीटिंग में नेताओं से कहा कि वो उनका नाम अध्यक्ष पद के लिए मीटिंग में ना उछाले। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद मई में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। बाद में राहुल ने ट्वीटर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था।

क्या है सैम पित्रोदा का ब्लू प्रिंट

क्या है सैम पित्रोदा का ब्लू प्रिंट

गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा ने अपनी रिपोर्ट में मिशन 2020 का जिक्र किया है। इसमें कहा गया कि पार्टी को अगले 60 दिनों के भीतर दोबारा खड़ा होने के लिए रणनीति बनानी होगी। इसमें कहा गया है कि एक मुख्य तकनीकी अधिकारी(सीटीओ) हर जिले में तैनात करना चाहिए। इस व्यक्ति का काम सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्मों को व्यवस्थित, प्रंबधिंत करना और मॉनिटर करना होगा। इसके अलावा उसे डेटा एनालिटिक्स का प्रबंधन भी करना होगा। पित्रोदा के मुताबिक पार्टी में एक आधुनिक एचआर सिस्टम होना चाहिए। उनका मानना है कि सीडब्ल्यूसी में 10 सदस्यों का नया बोर्ड बनना चाहिए। इसमें बाहरी प्रोफेनशल लोगों को जगह देनी चाहिए। ये प्रोफेशनल उद्योग और वित्त और इंफ्रास्टकचर से होने चाहिए।

<strong>ये भी पढ़ें- BJP ने फिर लहराया जीत का परचम, इस राज्य में जीतीं 90 फीसदी से ज्यादा सीटें</strong>ये भी पढ़ें- BJP ने फिर लहराया जीत का परचम, इस राज्य में जीतीं 90 फीसदी से ज्यादा सीटें

Comments
English summary
Sam Pitroda makes blueprint for Congress revival,can put on cwc meeting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X