क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाम बढ़ने की अफवाह के बीच ट्विटर पर वायरल हुआ नमक

नमक को लेकर उड़ी अफवाह पर सोशल साइट ट्विटर के यूजर्स का रिएक्शन क्या था? देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नमक को लेकर देश के कुछ राज्यों में अफवाह फैली कि देश में नमक खत्म हो गया है। जिसके बाद कुछ दुकानदारों ने नमक को 200 से 300 रुपये प्रति किलो तक बेचा। इसको लेकर ट्विटर पर कई मजेदार ट्वीट किए गए...

salt

<strong> नमक को लेकर अफवाह फैलाने वाले पर एक्शन ले राज्य सरकार: रामविलास पासवान</strong> नमक को लेकर अफवाह फैलाने वाले पर एक्शन ले राज्य सरकार: रामविलास पासवान

नमक को लेकर उड़ी अफवाह, मचा हंगामा

इन अफवाहों के सामने आने के बाद जैसे हड़कंप मच गया। इन अफवाहों की शुरूआत उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों से हुई जो धीरे-धीरे देश के दूसरे राज्यों तक पहुंच गई।

<strong>UP में नमक के लिए मारामारी, दुकानदार 200 रुपए किलो बेच रहे हैं नमक </strong>UP में नमक के लिए मारामारी, दुकानदार 200 रुपए किलो बेच रहे हैं नमक

और जब ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Salt और #Namak

और जब ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Salt और #Namak

नमक को लेकर अफवाह के बीच केंद्र और राज्य सरकारों ने साफ किया देश में नमक की कोई कमी नहीं है। केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने बताया कि सरकार की ओर से कहीं भी नमक के दामों में इजाफा नहीं किया गया है।

नमक की कोई कमी नहीं है और लोगों को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि नमक को लेकर फैली अफवाह पर सोशल साइट ट्विटर पर नमक अचानक वायरल हो गया। जिसमें यूजर्स ने नमक को लेकर कई मजेदार ट्वीट किए।

देश के कई हिस्सों में नमक महंगा होने की उड़ी अफवाह

देश के कई हिस्सों में नमक महंगा होने की उड़ी अफवाह

नमक खत्म होने की अफवाह के बाद एक यूजर ने कुछ इस अंदाज में इस पूरे घटनाक्रम को जोड़ दिया। उसने कहा कि...

पहले जियो की लाइन में
फिर नोट की लाइन में
और अब #Namak की लाइन में
लगता है इंडियंस ने लाइन में रहने का कोई और ही मीनिंग समझ लिया है
#salt

चल गया पता...कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

चल गया पता...कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

नमक की अफवाह को लेकर एक यूजर ने लिखा कि आखिरकार पता चल ही गया...!

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

क्योंकि बाहुबली ने कटप्पा की थाली से @Namak चुरा लिया था...

केंद्रीय खाद्य मंत्री ने कहा- देश में नमक की कमी नहीं है

केंद्रीय खाद्य मंत्री ने कहा- देश में नमक की कमी नहीं है

जहां ट्विटर पर लोग नमक के बढ़े दामों को लेकर मजेदार ट्वीट्स कर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार नमक को लेकर मचे हंगामे पर तुरंत सक्रिय हुई।

केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि देश में नमक की कोई कमी नहीं है। रामविलास पासवान ने कहा कि न तो देश में नमक की कमी है और न ही नमक की कीमत में किसी तरह की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की है कि वो कालाबाजारी करने वालों और ये अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

नमक को लेकर दिल्ली में भी दिखी हलचल

नमक को लेकर दिल्ली में भी दिखी हलचल

दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने देर रात अपने आवास पर बैठक बुलाई। बैठक में नमक, चीनी और जरुरी खाद्य प्रदार्थों की आपूर्ति को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कालाबाजारी रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई करने की भी बात कही गई।

वहीं खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में घूमकर हालात का जायजा लिया। दिल्ली सरकार की ओर से भी बताया कि नमक के स्टॉक में कोई कमी नहीं है और नमक के दाम बढ़ाए नहीं गए हैं।

यूपी के कई शहरों में नमक 200 से 500 रुपये में बिका

यूपी के कई शहरों में नमक 200 से 500 रुपये में बिका

आपको बता दें कि पश्चिम यूपी में कई जिलों में नमक के दाम बढ़ने को लेकर अफवाहें उड़ी। जिसके बाद यूपी के कई शहरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लखनऊ, इलाहाबाद, गाजिाबाद, मुरादाबाद जैसे कई जिलों में लोगों ने 200 से 500 रुपए देकर नमक खरीदे।

हालांकि जल्दी ही प्रशासन की ओर से इस खबर का खंडन करते हुए बताया गया कि नमक की देश में कोई कमी नहीं है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम से हंगामा जरूर मच गया।

Comments
English summary
salt shortage rumour how social media reacts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X