क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोट का महागठबंधन और कांग्रेस में बंटना दुखद - सलमान खुर्शीद

Google Oneindia News

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस बार मुस्लिम वोटों का बंटवारा हुआ है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का संदर्भ देते हुए कि साल 2015 में बिहार विधानसभा के समय मुस्लिम वोट एकजुट होकर एक जगह पर पड़ा था। लेकिन इस चुनाव में मुस्लिम वोट एसपी-बीएसपी,आरएलडी महागठबंधन औप कांग्रेस के बीच में विभाजित हुआ है।

मुस्लिम वोटरों का बंटना दुखद

मुस्लिम वोटरों का बंटना दुखद

न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए गए इंटरव्यू में सलमान खुर्शीद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने यूपी में मुस्लिम समुदाय ने रणनीति बनाकर वोट नहीं डाला है। उन्होंने कहा कि साल 2015 मे बिहार विधानसभा के समय ऐसा नहीं हुआ था। तब रणनीति के तहत मुस्लिमों ने वोटिंग की थी। यूपी में कई जगह वोट कांग्रेस और कई जगह एसपी-बीएसपी गठबंधन को मिला है। उन्होने आगे इस पर चिंता जताते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को वोट बंटना एक दुखद मामला है।

'मुस्लिमों का भविष्य कांग्रेस के साथ'

'मुस्लिमों का भविष्य कांग्रेस के साथ'

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुस्लिम मतदाता कई जगह पर असमंजस की स्थिति में हैं, जो कि गलत है। ये लोकसभा चुनाव हैं और उनका भविष्य पूरी तरह से कांग्रेस के साथ या फिर राष्ट्रीय पार्टी के साथ है। उनका वोट बिखरना एक अच्छा विचार नहीं है लेकिन आप वोटरों पर आरोप नहीं लगा सकते हैं। मतदाता अपने स्थानीय मुद्दे और अन्य मुद्दों को लेकर चिंतित है।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

'पीएम मोदी हताश हैं'

'पीएम मोदी हताश हैं'

सलमान खुर्शीद ने पीएम मोदी के चुनाव प्रचार को लेकर उन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह बदल रहे हैं, क्योंकि वह हताश हैं। वह जानते हैं कि वह चुनाव हार रहे हैं और इसी वदह से बहुत हताश हैं। उन्होंने उनके पिछले चुनाव प्रचारों की तुलना करते हुए कहा कि इस बार चुनाव प्रचार में उनका नियत्रंण नहीं है। पीएम मोदी मुद्दों को छोड़कर बाद के चरणों में अति पर पहुंच गए। लेकिन हम मुद्दों पर टिके रहे।

'मीडिया ने उछाला पित्रोदा और अय्यर का मामला'

'मीडिया ने उछाला पित्रोदा और अय्यर का मामला'

कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर के विवादित बयानों पर उन्होंने कहा कि कि मीडिया ने इन्हें उछाला। कांग्रेस के पास सिवाय स्टैंड लेने के कोई उपाय नहीं बचा था। मैं सच कहूं तो यह गैर-मुद्दे हैं, जो पहले ही हो चुके हैं। इन सभी मामलों में कांग्रेस का पक्ष क्या है, सब जानते हैं। सलमान खुर्शीद यूपी की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

<strong>ये भी पढ़ें-5 साल में पहली बार पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- पूर्ण बहुमत की आएगी सरकार</strong>ये भी पढ़ें-5 साल में पहली बार पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- पूर्ण बहुमत की आएगी सरकार

Comments
English summary
salman khurshid says Muslim vote has split between Congress and SP BSP alliance in uttaer pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X