क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ganesh Visarjan में जमकर नाचे सलमान, भाईजान का अंदाज देख क्रेजी हुए लोग, Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरा देश इस वक्त बप्पा के रंग में रंगा हुआ है, क्या आम और क्या खास, हर कोई इस वक्त विघ्नहर्ता की पूजा में रमा है, इस उत्सव में फिल्मी सितारे भी शामिल हैं, सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर सलमान खान की अर्पिता खान के घर भी गणपति बप्पा पधारे थे। इसके बाद मंगलवार को उनका विसर्जन किया गया। अर्पिता ने गणपति जी का विसर्जन बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए। इस मौके पर सभी ने जमकर डांस भी किया है। लेकिन सबसे जमकर नाचे अर्पिता के भाई सलमान खान।

जमकर नाचे सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान के डांस को देखकर हर कोई हैरान था, सलमान जिस तरह से झूमे, वैसे किसी ने सोचा नहीं था, सलमान ने इस मौके पर बिल्कुल देसी अंदाज में डांस किया। उनके साथ स्वरा भास्कर और डेज़ी शाह ने भी खूब मस्ती की।

यह पढ़ें: Sara Ali Khan Trolled : बप्पा की पूजा कर ट्रोल हुईं सारा, लोगों ने कहा-शर्म करो, मुस्लिम हो तुमयह पढ़ें: Sara Ali Khan Trolled : बप्पा की पूजा कर ट्रोल हुईं सारा, लोगों ने कहा-शर्म करो, मुस्लिम हो तुम

भाईजान का अंदाज देख क्रेजी हुए लोग

सलमान के डांस की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो मस्त होकर ढोल पर नाच रहे हैं। सलमान का ये डांस उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है और वो जमकर सलमान खान के इस वी़डियो को शेयर भी कर रहे हैं।

12 सितंबर को गणेश विसर्जन होगा

आपको बता दें कि इस बार गणपति उत्सव का पर्व 2 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक है , जिसका अर्थ ये हुआ कि 12 सितंबर को गणेश विसर्जन होगा, वैसे तो गणपति कहीं एक दिन, कहीं 3 दिन, कहीं 5, 7 दिन या कहीं पूरे 10 दिन तक विराजते हैं, लेकिन गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन ही खत्म होता है और इस बार अनंत चतुर्दशी 12 सितंबर को है।

क्या है 'विसर्जन'?

'विसर्जन' शब्द संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है कि 'पानी में विलीन होना', ये सम्मान सूचक प्रक्रिया है इसलिए घर में पूजा के लिए प्रयोग की गई मूर्तियों को विसर्जित करके उन्हें सम्मान दिया जाता है।

अनंत चतुर्दशी

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी का व्रत किया जाता है। इस दिन अनंत के रूप में हरि की पूजा होती है। पुरुष दाएं तथा स्त्रियां बाएं हाथ में अनंत धारण करती हैं। अनंत राखी के समान रूई या रेशम के कुंकू रंग में रंगे धागे होते हैं और उनमें चौदह गांठे होती हैं। इन्हीं धागों से अनंत का निर्माण होता है।

यह पढ़ें: डीके शिवकुमार: संकट में कांग्रेस के 'संकटमोचक', कहलाते हैं रिजॉर्ट पॉलिटिक्स के जनकयह पढ़ें: डीके शिवकुमार: संकट में कांग्रेस के 'संकटमोचक', कहलाते हैं रिजॉर्ट पॉलिटिक्स के जनक

English summary
Salman Khan not only did Ganesh aarti with nephew Ahil but also danced with the crowd as the idol of Lord Ganesha was being taken for 'visarjan'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X