क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चला गया सलमान का 'पार्टनर' वाजिद खान, जिसके 'दबंग' संगीत का हर कोई था 'दीवाना'

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, सुपर स्टार सलमान खान के बेहद करीबी माने जाने वाले 42 वर्ष के वाजिद खान ने कल मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में अंतिम सांस ली, वो लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, उनके मित्र और मशहूर संगीत सलीम मर्चेंट ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'साजिद-वाजिद फेम के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। अल्लाह परिवार को ताकत दे। आप बहुत जल्दी चले गए यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है। मैं हैरान हूं और टूट गया हूं।'

Recommended Video

Wajid Khan के निधन से Bollywood में शोक की लहर,सोशल मीडिया पर जताया दुख | वनइंडिया हिंदी
वाजिद लंबे अर्से से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे...

वाजिद लंबे अर्से से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे...

बताया जा रहा है कि वाजिद लंबे अर्से से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके लिए उन्हें कई बार पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कल दिन में उनकी हालत ज्यादा खराब हुई, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन देर रात उन्होंने जिंदगी का साथ छोड़ दिया, बताया जा रहा है कि किडनी के इलाज के दौरान जब वाजिद खान का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था,वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे, कहा जा रहा है कि वाजिद की कुछ महीने पहले किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था।

यह पढ़ें: सोनू सूद से यूजर्स ने कहा-अकेले कर रहा घर का सारा काम, छोटा भाई ससुराल में फंस गया..., जानिए एक्टर ने क्या कहा?यह पढ़ें: सोनू सूद से यूजर्स ने कहा-अकेले कर रहा घर का सारा काम, छोटा भाई ससुराल में फंस गया..., जानिए एक्टर ने क्या कहा?

वाजिद खान के निधन से सदमे में बॉलीवुड

वाजिद खान के निधन से सदमे में बॉलीवुड

बॉलीवुड अभी इरफान खान और ऋषि कपूर की मौत के गम से उबर नहीं पाया था कि वाजिद खान की मौत ने उसके दर्द को और झकझोर दिया है, सुरमई आवाज के मालिक वाजिद खान ने सलमान की कई सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया था, यहां तक कि सलमान की ही फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपना संगीत का सफर शुरू करने वाले वाजिद खान ने अपनी अंतिम फिल्म भाई-भाई का संगीत भी सलमान खान के लिए ही दिया।

 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था वाजिद खान का जन्म

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था वाजिद खान का जन्म

बता दें कि वाजिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था, संगीत उन्हें विरासत में मिला था, वाजिद के पिता उस्ताद शराफत अली खान, एक जाने-माने तबला वादक थे तो वहीं वाजिद खान के दादा उस्ताद अब्दुल लतीफ खान 'पद्मश्री पुरस्कार' से सम्मानित संगीतकार थे। वाजिद के दादा सारंगी बजाया करते थे लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में वाजिद, सलमान खान को ही अपना बड़ा भाई मानते थे।

पहला और अंतिम गाना सलमान के ही नाम

पहला और अंतिम गाना सलमान के ही नाम

वाजिद ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर अपने करियर की शुरुआत ही सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या' से की थी, इसके अलावा 'हैलो ब्रदर', 'चोरी चोरी', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर', 'वांटेड', 'दबंग 1,2 और 3, 'एक था टाइगर' जैसी फिल्में शामिल हैं, एक गायक के रूप में वाजिद खान ने 2008 में फिल्म 'पार्टनर' और 'एक था टाइगर' के लिए गाया भी था, इसके अलावा इन्होंने सोनू निगम के मशहूर एलबम 'दीवाना' का भी संगीत दिया था, वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ ने रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा सुपरस्टार्स' और 'सा रे गा मा पा 2012' में बतौर जज काम किया था, यही नहीं उन्होंने 'बिग बॉस 4' और 'बिग बॉस 6' के टाइटल ट्रैक और 'आईपीएल' के थीम song को भी कंपोज किया था, वाजिद अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं।

यह पढ़ें: आखिर कौन है वो महिला जो सोनू सूद के साथ कर रही है प्रवासी मजदूरों की मदद?यह पढ़ें: आखिर कौन है वो महिला जो सोनू सूद के साथ कर रही है प्रवासी मजदूरों की मदद?

Comments
English summary
Wajid Khan Of Music Composer Duo Sajid-Wajid Dies At 42, He was very close friend of salman khan, here is profile in hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X