इस एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन के चलते सलमान खान ने छोड़ी फिल्म
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान सिर्फ चुनिंदा फिल्मों में अपनी मर्जी के मुताबिक काम करते हैं। पहली बार सलमान खान आलिया भट्ट के साथ संजयलीला भंसाली की फिल्म इंशा अल्लाह में काम करने वाले थे। जब कुछ तय हो गया था, लेकिन जब सलमान को पता चला कि फिल्म की डिमांड एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन की है तो वो भड़क गए।

Koimoi में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और आलिया भट्ट इंशा अल्लाह में एक साथ काम करने वाले थे। सलमान और आलिया के बीच की केमेस्ट्री देखने के लिए लोग भी बेताब थे। फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में शूट होने वाली है, लेकिव जैसे ही सलमान खान को पता चला कि फिल्म में कई किसिंग सीन है तो उन्होंने भंसाली से इसे हटाने क कहा, लेकिन डायरेक्टर ने सीन में बदलाव करने से मना कर दिया।
फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म में बदलाव करने से मना कर दिया। ऐसे में सलमान ने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। वहीं निर्देशक भंसाली फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शाहरुख खान या ऋतिक रोशन को लाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अभी कुछ साफ नहीं हुआ है। शाहरूख फिल्म में आने को तैयार होंगे या नहीं। फिल्म के प्रीप्रोडक्शन में काफी पैसा लग चुका है, इसलिए वो फिल्म टालने का सोच भी नहीं सकते हैं।