क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुन रो पड़े सलमान खान, कहा-दिल टूट गया

बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुन रो पड़े सलमान खान, कहा-दिल टूट गया

Google Oneindia News

मुंबई। लीजेंड सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम शुक्रवार (25 सितंबर ) को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलव‍िदा कर गए। कोरोना संक्रमण के चलते वह 5 अगस्‍त को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। एसपी बालासुब्रमण्यम भले ही इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन अपने हजारों सुरीले गानों के जरिए लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। 90 के दशक में सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम सलमान खान की आवाज रहे। बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान को बाला के निधन पर बहुत बड़ा धक्‍का लगा है।

सलमान खान ने लिखा बाला सर की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया

सलमान खान ने लिखा बाला सर की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया

बता दें बॉलीवुड प्रेमियों के लिए बालासुब्रमण्‍यम की आवाज इसलिए बहुत खास है, क्योंकि एक समय पर इन्हें सलमान खान की आवाज माना जाता था। बाला के निधन की खबर सुनकर सलमान रो पड़े और उन्‍होंने संगीत की दुनिया के लिजेंड सिंगर के निधन पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए ट्वीट किया जिसमें सलमान ने लिखा- एसपी बालासुब्रमण्‍यम सर की मौत की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया। सलमान ने बाला को याद करते हुए आगे लिखा सर ... आप संगीत की अपनी निर्विवाद विरासत में हमेशा जीवित रहेंगे! इसके साथ ही सलमान ने दिवंगत आत्‍मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की।

सोनू सूद से लड़की ने कोचिंग के लिए मांगी मदद, एक्‍टर ने दिल जीतने वाला दिया जवाबसोनू सूद से लड़की ने कोचिंग के लिए मांगी मदद, एक्‍टर ने दिल जीतने वाला दिया जवाब

Recommended Video

RIP SPB: Bollywood से लेकर Politicians ने SP Balasubrahmanyam को ऐसे दिया Tribute । वनइंडिया हिंदी
90 के दशक में सलमान खान की आवाज रहे सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम

90 के दशक में सलमान खान की आवाज रहे सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम

बता दें 90 के दशक में सलमान खान की आवाज रहे सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम एक गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता भी थे। सिंगर बालासुब्रमण्‍यम को अब तक 6 बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवार्ड सम्मान से सम्‍मानित किया जा चुका है। बॉलीवुड प्रेमियों के लिए यह आवाज बेहद खास है, क्योंकि एक समय पर इन्हें सलमान खान की आवाज माना जाता था। 90 के दशक में सुपरहिट सिंगर बालासुब्रमण्‍यम ने सलमान खान को एक से बढ़कर एक गाने दिए। सलमान का करियर ग्राफ ऊपर जो गया उसमें उनकी एक्टिंग के साथ-साथ बाला सुब्रमण्‍यम की सुरीली का आवाज का भी बहुत बड़ा योगदान था।

NDPS ACT के तहत रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, जानें क्‍या है ये अधिनियम और कितने साल की होती है सजाNDPS ACT के तहत रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार, जानें क्‍या है ये अधिनियम और कितने साल की होती है सजा

मैंने प्‍यार किया सलमान की पहली फिल्‍म के लिए बालासुब्रमण्‍यम ने गाया था गाना

मैंने प्‍यार किया सलमान की पहली फिल्‍म के लिए बालासुब्रमण्‍यम ने गाया था गाना

मैंने प्यार किया सलमान खान के करियर की बतौर एक्टर पहली फिल्म थी और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर थी.. साथ ही इसका गाना दिल दीवाना बिन सजना के माने ना..काफी पॉपुलर रहा था। बता दें जब पहली बार एक्‍टर सलमान खान के लिए एस पी बालासुब्रमण्यम का नाम मैने प्यार किया के समय लिया गया तो सबने कहा कि सलमान खान की उम्र कम है और एस पी बालासुब्रमण्यम की मैच्योर आवाज है शूट नहीं करेगा, लेकिन मैंने प्यार किया फिल्‍म के गाने बहुत हिट हुए और साथ ही उसके बाद एस पी बालासुब्रमण्यम की आवाज सलमान खान के लिए जैसे वरदान साबित हुआ। उन्होंने एक के बाद एक कई गाने सलमान के लिए गाए और सभी हिट रहे और सलमान खान का करियर बुलंदियों पर चढ़ता गया।

दिल दीवाना बिन सजना के.. समेत बाला ने सलमान के लिए गाए ये गाने

दिल दीवाना बिन सजना के.. समेत बाला ने सलमान के लिए गाए ये गाने

एस पी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल के लगभग 40,000 से ज्यादा गानों को आवाज दी है। यह एक रिकॉर्ड है। फिल्म साजन का यह गाना दिल दीवाना बिन सजना के सलमान खान और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है इस गाने को भी एस पी बालासुब्रमण्यम ने गया। हम आपके हैं कौन फिल्म की शुरूआत ही इसके टाइटल ट्रैक से होती है। फिल्म का ये गाना भी बहुत ही बड़ा हिट था। इस फिल्म में भी संगीत कंपोज किया था राम लक्ष्मण ने.. और आवाज थी एस पी बालासुब्रमण्यम और लता मंगेशकर ने।

"हम आपके हैं कौन" फिल्‍म के अलावा सलमान के लिए बाला ने गाए ये गाने

फिल्‍म पत्थर के फूल का गाना कभी तू छलिया लगता है.. सलमान खान और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। यह गाना आज भी लोग पसंद करते हैं। इस गाने में आवाज एस पी बालासुब्रमण्यम और लता मंगेशकर ने दी थी। पहला पहला प्यार है हम आपके हैं कौन का गाना "पहला पहला प्यार है" आज भी बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक गानों में गिना जाता है। इसके अलावा साथिया ये तून क्या किया फिल्म लव का यह गाना आज भी इतना चर्चित है, इसके अलावा तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ, तुमसे मिलने की तमन्ना है प्‍यार का इरादा .....जैसे सलामान खान पर फिल्‍माएं गए क एस पी बालासुब्रमणयम ने आवाज दी थी।

बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर राष्‍ट्रपति, पीएम मोदी समेत इन लोगों ने जताया शोकबॉलीवुड के लीजेंड सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर राष्‍ट्रपति, पीएम मोदी समेत इन लोगों ने जताया शोक

Comments
English summary
Salman Khan cried hearing the news of Balasubramanian's demise, actor said heartbroken to hear about
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X