क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलमान खान बने गरीबों के मसीहा, फूड ट्रकों से बटवा रहे मुंबई के जरुरतमंदों को राशन

सलमान खान बने गरीबों के मसीहा, फूड ट्रकों से बटवा रहे मुंबई के जरुरतमंदों को राशन

Google Oneindia News

मुंबई। लॉकडाउन में अपने फार्महाउस में सुपरस्‍टार सलमान खान कोरोनावायरस की मुश्किल घड़ी में लगातार जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं! पहले बॉ‍लीवुड इंडस्‍ट्री में काम करने वाले 25 हजार से अधिक डेली वेजेज वर्कर्स के एकाउंट में करोड़ो रुपये ट्रांसपर कर उनकी मदद की थी और हजारों जरुरतमंदों को ट्रंकों और बैलगाडि़यों में राशन भर-भर कर भिजवाया। वहीं अब लाॅकडाउन 4 में गरीबों के मसीहा सलमान खान ने मुंबई में गरीबों और जरुरतमंदों को पेट भरने का जिम्मा उठाया हैं।

 Being Haangryy फूड ट्रक चलवा कर बटवा रहे राशन

Being Haangryy फूड ट्रक चलवा कर बटवा रहे राशन

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अब मुंबई के विभिन्‍न इलाकों में एक फूड ट्रक चलवा कर जरुरतमंदों को राशन बंटवा रहे हैं। लॉकडाउन 4 में मुंबई की सड़कों पर ये फूड ट्रक जिस पर Being Haangryy लिखा हुआ हैं ये मुंबई के जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रही हैं। ये शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों राशन बांटकर उनके खाने का इंतजाम कर रही हैं।

मुंंबई में फूड ट्रक से राशन लेने वालों की लग गई लंबी कतार

मुंंबई में फूड ट्रक से राशन लेने वालों की लग गई लंबी कतार

मुंबई में लॉकडउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रभावित लोगों का पेट भरने के लिए सलमान खान द्वारा की इस पहल की खूब सरहाना हो रही हैं। ये Being Haangryy लिखे इस फूड ट्रक की शुरुआत आज बुधवार से हुई। जिसमें स्‍वयं सेवक सवार थे, चंद मिनटों में ट्रक के पास लोगों की लंबी कतार लग गई जिन्‍हे इन स्वयंसेवकों ने राशन की बड़ी थैलियां दी। जरूरतमंद लोगों को राशन किट प्रदान करते हुए शहर में घूम रहे इस राशन ट्रक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। हालांकि, बजरंगी भाईजान अभिनेता ने अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया खातों पर खुद इस पहल की घोषणा नहीं की है।

लॉकडाउन में लगातार कर रहे भूखों की मदद

बता दें अभिनेता सलमान खान अपने भतीजे निर्वाण खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पनवेल के फार्महाउस पर रुके हुए थे, जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।इससे पहले, 54 वर्षीय अभिनेता ने लोगों से 'अन्न दान ' चुनौती लेने का अनुरोध किया और उन वंचितों को दान दिया। फिल्मों और अपने काम को लेकर अपने फैन्स के दिलों पर राज करने वाले फिल्म इंडस्‍ट्री के सल्लू भाई जान सलमान ने लॉकडाउन 3 में फार्म हाउस से आस-पास के गांव वालों को राशन भेजकर उनका ही नहीं, बल्कि देश भर के फैन्स का फिर से दिल जीत लिया था । सलमान खान ने जरूरतमंदों को किराने का सामान दान किया था । अपने फार्महाउस से भारी भरकम सामान बैलगाडि़यों और गाडि़यों में भर-भर कर सलमान खान ने जरूरतमंद लोगों तक राशन से भरे पैकेट पहुंचाने के लिए स्‍वयं ये सामान लोड करवाया जिसकी अब उनके फैंस काफी तारीफ की। कोरोना संकट में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के 3000 से ज्यादा ऐसे दिहाड़ी मजदूरों को मदद पहुंचा रहे हैं, जो लॉकडाउन के चलते आजीविका की समस्या से जूझ रहे हैं। सलमान खान ने पनवेल के आसपास 1000 स्थानीय परिवारों को भी राशन उपलब्ध कराया है।

कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए भाईजान का खास अंदाज, लोग कर रहे तारीफकोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए भाईजान का खास अंदाज, लोग कर रहे तारीफ

लॉकडाउन में दो गानें भी रिलीज किए

लॉकडाउन में दो गानें भी रिलीज किए

इस दौरान, सलमान कई सार्वजनिक सुरक्षा वीडियो में दिखाई दिए, अपने प्रशंसकों से कानूनों का पालन करने का आग्रह किया। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में भी सारे कामगाज ठप हैं। लॉकडाउन में खाली वक्त का इस्तेमाल करते हुए सलमान खान ने दो गानें रिलीज कर डाले, जिसे उन्होंने दोस्तों की मदद से अपने फार्म हाउस पर शूट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर खबर फैली कि सलमान खान अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने लॉकडाउन में ही कास्टिंग शुरू कर दी है।

lockdown: सलमान खान ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के बाद अब किया ये बड़ा काम, जिसकी हो रही खूब तारीफlockdown: सलमान खान ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के बाद अब किया ये बड़ा काम, जिसकी हो रही खूब तारीफ

60 दिन बाद पेरेंट्स से मिलने पहुंचे सलमान खान

60 दिन बाद पेरेंट्स से मिलने पहुंचे सलमान खान

सलमान खान ने मंगलवार को 60 दिन बाद फार्म हाउस से आकर अपने मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में परिजनों और माता-पिता से मुलाकात की और वापस पनवेल लौट गए। घरवालों से मिलने के अलावा सलमान खान के अचानक मुंबई पहुंचने की एक दूसरी वजह भी बताई जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के संकट में वह ये देखने गए थे कि उनके पिता के राहत कार्य में कोई रूकावट तो नहीं आ रही है।

लॉकडाउन में कंगाल हुआ ये एक्टर, ICU में हुआ भर्ती, फेसबुक पर मांगी आर्थिक मददलॉकडाउन में कंगाल हुआ ये एक्टर, ICU में हुआ भर्ती, फेसबुक पर मांगी आर्थिक मदद

Comments
English summary
Salman Khan became the messiah of the poor, rationing the needy of Mumbai with food items
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X