क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैफ अली खान बोले- देश का माहौल देखकर लगता है हम सेक्युलरिज्म से दूर जा रहे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में सैफ अली खान ने निगेटिव किरदार निभाया है और उनकी इस भूमिका की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर बात की। साथ ही सैफ ने देश के मौजूद हालात पर भी अपनी राय रखी।

Recommended Video

Saif Ali Khan trolled after his comment on Tanhaji and History of India | Oneindia Hindi
फिल्म में जो दिखाया गया, वो इतिहास नहीं- सैफ

फिल्म में जो दिखाया गया, वो इतिहास नहीं- सैफ

'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' को लेकर सैफ अली खान ने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया है वह इतिहास नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित था। एक एक्टर के तौर पर मेरा किरदार बहुत अच्छा है, लेकिन जब लोग कहते हैं कि यह इतिहास है, मुझे नहीं लगता कि यह इतिहास है। मुझे पता है कि इतिहास क्या है।' पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को दिए गए इंटरव्यू में सैफ ने फिल्मों में ऐतिहासिक तथ्य से छेड़छाड़ को गलत बताया और कहा कि कुछ वजहों से वह कोई स्टैंड नहीं लेते हैं, हो सकता है वे शायद अगली बार इसपर बोलें।

अंग्रेजों के आने से पहले 'इंडिया' का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था- सैफ अली खान

अंग्रेजों के आने से पहले 'इंडिया' का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था- सैफ अली खान

फिल्म 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' में सैफ अली खान ने मुगल जनरल उदयभान राठौर का किरदार निभाया है, जबकि मराठा सूबेदार तान्हाजी मालुसरे की भूमिका में अजय देवगन हैं। सैफ ने ये भी कहा कि अंग्रेजों के आने से पहले 'इंडिया' का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था। सैफ के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बॉलीवुड में तान्हाजी जैसी फिल्मों के बनने पर सैफ ने कहा, 'यही चलता है और इसलिए ये आइडिया चल पड़ा है। मैं असल में ऐसी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना पसंद करूंगा जो एक स्टैंड ले। जो लोगों को बताए कि इतिहास क्या है, ना कि एक खास सोच के साथ इससे छेड़छाड़ करे।'

ये आइडिया बहुत खतरनाक- सैफ

ये आइडिया बहुत खतरनाक- सैफ

सैफ ने कहा कि ये आइडिया चल निकला है जो वास्तव में खतरनाक है। सैफ ने कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखकर लगता है कि हम सेक्युलरिज्म से दूर जा रहे हैं और मुझे इसकी खातिर कोई लड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि बतौर एक्टर उनका कोई स्टैंड लेना सही नहीं है क्योंकि इससे फिल्में बैन कर दी जाती हैं और बिजनेस पर भी असर पड़ता है। इसलिए इंडस्ट्री के लोग अपने बिजनेस को खतरे में नहीं डालना चाहते और कोई राजनीतिक बयान देने से परहेज करते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर जारी है फिल्म का तहलका

बॉक्स ऑफिस पर जारी है फिल्म का तहलका

बता दें कि 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' ने पहले हफ्ते में कुल 118.91 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म अभी भी हाउसफुल चल रही है। फिल्म ने 10 दिनों में 166 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है जिसमें मराठा योद्धाओं के शौर्य को खूबसूरती से पर्दे पर दिखाया गया है।

Comments
English summary
saif ali khan reacts on Tanhaji, says- I dont think this is history
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X