क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तैमूर को मरीन ड्राइव लेकर पहुंचे सैफ-करीना, पुलिस बोली- बच्चों को बाहर लेकर मत आएं, देखें वीडियो

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के बीच करीब दो महीने बाद आज से लॉकडाउन में ढील दी गई है। जिसके बाद से बहुत से लोगों ने घर से बाहर कदम रखा। मुंबई में भी सेलिब्रिटी सहित बहुत से लोग शहर घूमने के लिए बाहर निकले। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) रविवार को बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) को घुमाने के लिए बाहर निकले। इन्हें मरीन ड्राइव पर साथ में देखा गया। सभी ठंडी हवा का मजा ले रहे थे। इसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इन वायरल वीडियो और तस्वीरों को देखकर लोग सैफ अली खान की आलोचना भी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं पहना है। वहीं एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें करीना और सैफ एक पुलिस अधिकारी के सवालों का जवाब दे रहे हैं। जिसमें पुलिस अधिकारी ने इनसे कहा है कि बच्चों को बाहर लेकर न निकलें।

पुलिस ने सैफ-करीना से क्या है?

पुलिस ने सैफ-करीना से क्या है?

वीडियो में पुलिस को ये कहते हुए सुना जा सकता है, 'और छोटे बच्चों को बाहर नहीं लाना है।' तो इसपर करीना कहती हैं, 'अच्छा'। वहीं सैफ उल्टा अधिकारी से पूछते हैं, 'बाहर नहीं लाना है?' बता दें लॉकडाउन के पांचवें चरण के अनलॉक 1 में भी बहुत सी गतिविधियों पर प्रतिबंध भी है। जिसमें बुजुर्गों और छोटे बच्चों का घर से बाहर निकलना मना है। ऐसे में माना जा रहा है कि करीना और सैफ घर से बाहर निकलकर ताजी हवा का मजा लेना चाहते थे इसलिए वह बेटे को लेकर मरीन ड्राइव पहुंच गए।

मास्क नहीं पहनने पर सैफ की आलोचना

मास्क नहीं पहनने पर सैफ की आलोचना

वायरल तस्वीरों और वीडियो में करीना और तैमूर मास्क पहने दिख रहे हैं। करीना ने रनिंग शूज के साथ काले रंग की ड्रेस पहनी हुई है। वहीं सैफ ने सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना है। साथ ही तैमूर कैजुअल टीशर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स में दिखाई दिए। इनकी तस्वीरों को इंटरनेट पर लोग काफी शेयर कर रहे हैं और मास्क नहीं पहनने के कारण सैफ की आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सैफ मास्क कहां है?' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सामान्य जीवन में वापस आ गए? बिना मास्क के, इनके लिए भारत में कोरोना नहीं है, वायरस हवा में भी लंबे समय तक रहता है।'

तैमूर की पेंटिंग्स तक शेयर करती हैं करीना

तैमूर की पेंटिंग्स तक शेयर करती हैं करीना

लॉकडाउन के दौरान भी करीना कपूर खान इंटरनेट पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह तस्वीरों के जरिए बताती हैं कि परिवार के साथ लॉकडाउन कैसे बिता रही हैं। वह सैफ की स्पेशल रेसिपीज से लेकर तैमूर की पेंटिंग्स तक शेयर करती हैं। बता दें कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच आज से अनलॉक एक के तहत देशभर के मॉल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थल खुल गए हैं। ये छूट ऐसे समय में दी गई है, जब देश में रिकॉर्ड संख्या में न केवल कोरोना वायरस के संक्रमित मामले आ रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड संख्या में मरीजों की मौत भी हो रही है। महाराष्ट्र राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां के मुंबई शहर से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

वेब सीरीज के विवादित सीन पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, धमकी मिलने पर बोलीं- 'मतलब रेप ठीक है'वेब सीरीज के विवादित सीन पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, धमकी मिलने पर बोलीं- 'मतलब रेप ठीक है'

Comments
English summary
saif ali khan and kareena kapoor spotted at mumbai marine drive with son taimur police questions watch viral video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X