क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pataudi Palace पाने के लिए सैफ अली खान ने फूंक दी अपनी पूरी कमाई, जानिए क्या है माजरा

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड में 'छोटे नवाब' के नाम से मशहूर सैफ अली खान को नवाब इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो पटौदी सियासत के मालिक हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए सैफ अली खान को काफी मेहनत करनी पड़ी है, इस बारे में खुलासा खुद सैफ ने एक मीडिया इंटरव्यू में किया है. जिसमें उन्होंन खुलकर अपने पैतृक सम्पत्ति पटौदी पैलेस के बारे में बातें कहीं हैं।

इंटरव्यू में सैफ ने किया बड़ा खुलासा

इंटरव्यू में सैफ ने किया बड़ा खुलासा

इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि नवाब होने के बावजूद उन्हें 2011 में अपने पिता की मृत्यु के बाद पैतृक सम्पत्ति पटौदी पैलेस को वापस लेना पड़ा था,वो भी बहुत सारे पैसे देकर, सैफ ने कहा कि मेरे पिता (मंसूर अली खान पटौदी) की मृत्यु के बाद पटौदी पैलेस नीमराणा होटल्स को किराए पर मिल गया था, अमन नाथ और फ्रांसिस होटल चलाते थे।

यह पढ़ें: जानिए कहां हैं 'रामायण' के प्रभु श्री राम अरुण गोविल?यह पढ़ें: जानिए कहां हैं 'रामायण' के प्रभु श्री राम अरुण गोविल?

जब फ्रांसिस का निधन हो गया तो नीमराणा होटल्स वालों ने कहा कि अगर मैं पटौदी पैलेस वापस चाहता हूं तो मैं उन्हें बता सकता हूं। मैंने उनसे कहा कि मुझे ये वापस चाहिए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, ठीक है, आप ये ले लो, लेकिन आपको हमें बहुत सारे पैसे देने होंगे।

यह पढ़ें: 92 वर्ष के हुए BJP के 'लाल', एक ही स्कूल के छात्र रहे हैं आडवाणी और मुशर्रफयह पढ़ें: 92 वर्ष के हुए BJP के 'लाल', एक ही स्कूल के छात्र रहे हैं आडवाणी और मुशर्रफ

अपनी ही चीज को पाने के लिए बेलने पड़े पापड़: सैफ

अपनी ही चीज को पाने के लिए बेलने पड़े पापड़: सैफ

मैं तो हैरान रह गया क्योंकि वो चीज तो मेरी ही थी लेकिन मैं किसी भी बहस में नहीं पड़ा और मैंने जितना फिल्मों से कमाया था, वो सब देकर मैंने अपने पटौदी पैलेस को वापस लिया क्योंकि वो केवल मेरे लिए एक संपत्ति नहीं है बल्कि मेरे पापा का प्यार है।

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं सैफ

मालूम हो कि सैफ अली खान फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। सैफ अली खान हरियाणा के पटौदी रियासत से ताल्लुक रखते थे। सैफ पटौदी पैलेस जाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी का जन्मदिन यहीं सेलिब्रेट किया था।

 सैफ का यह महल बहुत ज्यादा ही खूबसूरत है

सैफ का यह महल बहुत ज्यादा ही खूबसूरत है

आपको बता दें कि करीना-सैफ ने अपनी शादी की पार्टी भी इसी महल में ही दी थी, सैफ का यह महल बहुत ज्यादा ही खूबसूरत है, बताते चलें 'पटौदी पैलेस' सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी को विरासत में मिला था और उसे आप कई फिल्मों में भी काफी निकटता से देख चुके हैं।

पाकिस्तानी जारा हयात खान का महल यही था...

पाकिस्तानी जारा हयात खान का महल यही था...

अब आप पूछेंगे कि कैसे, तो सुनिए आपको यशचोपड़ा की बेहतरीन फिल्मों में से एक वीर-जारा याद है। जिसमें जारा हयात खान को पाकिस्तान के नवाब साहब की बेटी बताया गया था और वो बेहद ही सुंदर से आलीशान महल में रहती थी तो वो महल औऱ कोई नहीं पटौदी पैलेस ही था। खबर है कि बहुत जल्द अब इस पैलेस में टीवी डेली सोप की शूटिंग होने वाली है।


मैं यहां हूं..गाना यहीं फिल्माया गया था...


इस पैलेस में ही फिल्म का मशहूर गीत मैं यहां हूं...यहां फिल्माया गया था, इस महल में वीर-जारा के अलावा और भी बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। बहुत कम लोगों को पता है कि पटौदी पैलेस को आप वीर जारा, मंगल पांडे, रंग दे बसंती में देख चुके हैं।

महल में ही है कब्रगाह

महल में ही है कब्रगाह

मालूम हो कि हरियाणा के गुड़गांव से 26 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में बसे पटौदी रियासत का इतिहास करीब 200 साल पुराना है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पटौदी रियासत के 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ टाइगर की मौत के बाद 2011 में उनके बेटे सैफ अली खान यहां के 10वें नवाब बने थे। पटौदी रियासत की स्थापना सन् 1804 में हुई, जिसके पहले नवाब सैफ के पूर्वज फैज तलब खान थे। मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी की मृत्यु के बाद उन्हें महल परिसर में ही दफनाया गया था। उनके अन्य पूर्वजों की कब्र भी यहीं आसपास है।

यह पढ़ें: Cyclone Bulbul: ताकतवर हुआ चक्रवात 'बुलबुल', इन राज्यों में तूफान की आशंकायह पढ़ें: Cyclone Bulbul: ताकतवर हुआ चक्रवात 'बुलबुल', इन राज्यों में तूफान की आशंका

Comments
English summary
Saif Ali Khan has revealed he had rented Pataudi Palace to Neemrana Hotels and paid a lot of money to earn it back. The actor says while he was brought up in privilege, there is no inheritance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X