क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी 'भगवा' रंग को भारतीय गौरव का प्रतीक बताया

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भगवा रंग को भारतीय गौरव का रंग बताया है। दरअसल, आईसीसी के नए रूल के तहत एक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में ऑरेंज कलर को शामिल किया गया। इसको लेकर कांग्रेस और तृणमूल समेत कई विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार पर क्रिकेट के भगवाकण का आरोप लगाया था। लेकिन, उसी संदर्भ में अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भगवा रंग को भारत के गौरव से जोड़कर अपनी ही पार्टी के आरोपों को कुंद कर दिया है। गौरतलब है कि शशि थरूर खुद क्रिकेट के दिवाने हैं और स्टेडियम में बैठकर भी वर्ल्ड कप का आनंद लेते हैं।

टीम इंडिया की केसरिया जर्सी का बचाव

टीम इंडिया की केसरिया जर्सी का बचाव

शशि थरूर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए नियमों के तहत ही भगवा रंग को अपनी आधिकारिक जर्सी में जगह दी, जो कि भारत के लिए गौरव का रंग है। उन्होंने शनिवार को कहा कि मैच के लिए भारतीय टीम ने भगवा और ब्लू रंग को चुना, ".....इसलिए मैंने भी हल्के ब्लू रंग के पॉकेट रुमाल वाली भगवा जैकेट पहनी थी और ये उनके (भारतीय टीम) समर्थन के लिए था (इंग्लैंड के खिलाफ मैच)।" उन्होंने कहा कि आईसीसी के नए नियमों के तहत अगर दो टीमों की जर्सी एक रंग की होती है, तो मेजबान को जर्सी का रंग बदलने की जरूरत नहीं है, लेकिन दूसरी टीम के लिए ऐसा करना जरूरी है। इसलिए भारतीय टीम ने उस मैच में ऑरेंज और ब्लू कलर को चुना था।

भारतीय गौरव का रंग है 'भगवा'- थरूर

भारतीय गौरव का रंग है 'भगवा'- थरूर

चेन्नई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे शशि थरूर से शनिवार को जब इस बारे में एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'भगवा को मैं किसी राजनीति से क्यों जोड़ूं?' दरअसल उनके भगवा रंग के कुर्ते पर एक सवाल पूछा गया कि क्या वो फिर से इंग्लैंड का सामना करना चाहेंगे, तो इसपर थरूर ने कहा, 'भगवा भारत के लिए गर्व का रंग है और यह भारतीय झंडे के तीन रंगों में एक है....इसलिए भगवा कुर्ता पहनकर मैं खुश हूं।' उन्होंने ये भी कहा कि इसबार वे सिर्फ दो ही मैच देख पाए हैं, क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है।

विपक्ष ने जताया था विरोध

विपक्ष ने जताया था विरोध

गौरतलब है कि इंग्लैंड के साथ मैच के लिए भारतीय टीम की जर्सी के रंग में बदलाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी जैसे दलों के निशाने पर थी। भाजपा सरकार पर क्रिकेट के भगवाकरण के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, बीजेपी ने इसे ये कहकर आरोप खारिज कर दिए थे कि यह अदूरदर्शी प्रतिक्रिया है और इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। इससे पहले इसपर ऐतराज जताते हुए कांग्रेस नेता नसीम खान आरोप लगाए थे कि जबसे मोदी सरकार आई है, तबसे भगवा राजनीति शुरू हुई है। उन्होंने आरोप लगाया था कि ये सरकार भगवाकरण की ओर बढ़ रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस के एक विधायक एमए खान ने कहा था कि सरकार देश को भगवाकरण की ओर ले जा रही है। वहीं टीएमसी के सौगत रॉय ने भी भगवा जर्सी पर आपत्ति जताई थी। खास बात ये है कि जब इंग्लैंड से भारत हार गया तो, महबूबा मुफ्ती ने इसका दोष भी भगवा (केसरिया) रंग वाली जर्सी पर ही मढ़ दिया था।

इसे भी पढ़ें- BJP सांसद सनी देओल की सदस्यता बचनी मुश्किल! जानिए क्या है EC की रिपोर्टइसे भी पढ़ें- BJP सांसद सनी देओल की सदस्यता बचनी मुश्किल! जानिए क्या है EC की रिपोर्ट

Comments
English summary
saffron is a proud Indian colour says Congress MP Shashi Tharoor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X