क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए डॉक्टर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों की पिटाई कर दी। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को भी ठप्प कर दिया है। इस घटना में दो डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए।

Safdarjung Hospital Resident Doctors on indefinite strike after attack by relatives of a patient

बृहस्पतिवार को लिवर क्रोनिक रोग से ग्रस्त एक 40 वर्षीय मरीज अस्पताल के वार्ड नंबर 12 में भर्ती था। गंभीर स्थिति के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया, लेकिन परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के साथ मारपीट की। इसके बाद मामला काफी बढ़ गया। इसके बाद वहां पर कुछ और लोग आ गए जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर को लाठी-डंडों से पीटा।

इस घटना में डॉक्टरों को काफी चोटें आई हैं। घायल डॉक्टरों को अस्पताल के ही इमरजेंसी विभाग में एडमिट किया गया है। जहां पर डॉक्टर का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया। डॉक्टरों की मांग है कि उन्हें कार्य स्थल पर सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

इससे पहले जून में कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में भी ऐसा वाकया सामने आया था। बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी गई थी। डॉक्टर को गंभीर चोटें आई थीं और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा के मामले मे तूल पकड़ा और देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए थे।

 'वार एंड पीस' पर पूछे गये कोर्ट के सवाल पर रमेश का तंज, 'न्यू इंडिया में स्वागत है' 'वार एंड पीस' पर पूछे गये कोर्ट के सवाल पर रमेश का तंज, 'न्यू इंडिया में स्वागत है'

Comments
English summary
Safdarjung Hospital Resident Doctors on indefinite strike after attack by relatives of a patient
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X