क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सदगुरु ने हिमा दास को दी बधाई लेकिन कर दिया ऐसा ट्वीट कि हो गया बवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु सदगुरु ने भारत का नाम वैश्विक स्तर पर ऊंचा करने वाली हिमा दास को शुभकामनाएं दीं। लेकिन उन्होंने भूल से कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया जिसका मतलब काफी गलत हो गया। हालांकि ट्वीट से साफ है कि सदगुरु ने ये गलती से लिखा है। सदगुरु का ट्वीट करना था कि लोग उन्हें सही गलत समझाने लगे। लोग कहने लगे कि कोई तो सदगुरु को बताए कि उन्होंने गलती से गलत ट्वीट कर दिया है।

हिमा दास के लिए क्या लिखा था सदगुरू ने?

हिमा दास के लिए क्या लिखा था सदगुरू ने?

दरअसल सदगुरु ने हिमा दास को बधाई देते हुए लिखा कि- "Hima Das, a Golden shower for India. Congratulations and Blessings. -Sg"। दरअसल सदगुरु ने कनक वर्षा को अंग्रेजी में Golden shower लिख दिया जबकि Golden shower एक तरह की गाली है जिसका अर्थ होता है यौन सुख के लिए किसी पर पेशाब करना। हालांकि ये साफ है कि सदगुरु ने जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं लिखा बल्कि ये भूल से हुआ है।

सदगुरु के बचाव में भी आए लोग

जहां एक तरफ कुछ लोग सदगुरु के ट्वीट के लिए उन्हें सही गलत समझाने लगे वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनके बचाव के लिए आगे आए। किसी ने लिखा- 'सबसे पहले तो ये अजीब सा अर्थ एक स्लैंग है न कि कोई औपचारिक कहावत और आपको अर्थ प्राप्त करने के लिए अभिव्यक्ति का संदर्भ समझना होगा। रंगीन चश्मा पहनने वाले लोग हमेशा रंगीन चश्मे के माध्यम से दुनिया को देखेंगे, जो अन्य लोग नहीं देखते हैं।'

बाढ़ पीड़ितों के लिए हिमा ने दान की आधी सैलेरी

बाढ़ पीड़ितों के लिए हिमा ने दान की आधी सैलेरी

19 दिनों में धावक के रूप में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमा दास असम से हैं। इस समय बाढ़ के हालातों से गुजर रहे असम के लिए हिमा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी आधी सैलरी दान कर दी। हिमा द्वारा दिया गया दान इंडियन ऑयन कॉर्पोरेशन से प्राप्‍त वेतन का हिस्‍सा है। आपको बता दें कि हिमा यहां एचआर ऑफिसर के पद पर हैं। उन्होंने ट्वीट करके कॉरपोरेट घरानों से अपील करते हुए कहा कि वे दान दें और उनके प्रदेश को बचाएं। हिमा ने ट्वीट कर कहा कि असम में हालात काफी खराब हैं और राज्य के कई जिले इससे प्रभावित हैं। कई गांव पानी में डूब चुके हैं और स्थिति लगातार बिगड़ रही है। हिमा ने कहा कि वे दान दें और उनके प्रदेश को बचाने के लिए आगे आएं।

यह भी पढ़ें- बाढ़ की एक तस्वीर देख हिले अक्षय कुमार, 2 करोड़ देने के बाद कही चुभने वाली बात

Comments
English summary
Sadhguru tweet to congratulate Hima Das on gold win but he got trolled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X