क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक्टर अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक बार फिर से बॉलीवुड से दुखद खबर आई है, सुपरस्टार अजय देवगन के छोटे भाई अनिल देवगन अब इस दुनिया में नहीं रहे, अपने भाई के निधन की खबर खुद अजय देवगन ने ही सोशल मीडिया पर दी है। अजय देवगन ने ट्वीट किया है कि कल रात अनिल देवगन यह दुनिया छोड़कर चले गये थे, उनकी असमय मौत से परिवार बेहद दुखी है,उनके अचानक यूं चले जाने से हमारा पूरा परिवार टूट गया है अजय देवगन फिल्मस और वो उनकी कमी शिद्दत से महसूस करेंगे, उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना कीजिए, कोरोना वायरस महामारी की वजह से कोई व्यक्तिगत शोक सभा आयोजित नहीं की जाएगी।

अनिल देवगन का निधन

अनिल देवगन का निधन

हालांकि अनिल देवगन का निधन कैसे हुआ, अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अजय देवगन की इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड गहरे सदमे में हैं, बहुत सारे लोगों ने अनिल देवगन के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। मालूम हो कि अनिल देवगन ने फिल्म जीत (1996) से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी,इसके बाद उन्होंने अजय देवगन की ही कई फिल्मों 'जान', 'प्यार तो होना ही था' 'इतिहास' और 'हिंदुस्तान की कसम' में बतौर असिस्टेंट काम किया था।

यह पढ़ें: विनोद खन्ना की ही वजह से हेमा मालिनी ने राजनीति में किया था प्रवेश, जानिए रोचक किस्सायह पढ़ें: विनोद खन्ना की ही वजह से हेमा मालिनी ने राजनीति में किया था प्रवेश, जानिए रोचक किस्सा

फिल्म 'राजू चाचा' से निर्देशन में रखा कदम

फिल्म 'राजू चाचा' से निर्देशन में रखा कदम

फिल्म 'राजू चाचा' से अनिल देवगन ने स्वतंत्र रूप से निर्देशन में कदम रखा था, ये देवगन प्रोडक्शन की पहली फिल्म थी, इसके बाद साल 2005 में अनिल ने अजय को 'ब्लैकमेल' में निर्देशित किया था। बतौर निर्देशक अनिल की अंतिम फिल्म 'हाले-दिल' थी वो अजय की चर्चित फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के क्रिएटिव डायरेक्टर भी थे।

शोक में डूबा बॉलीवुड

शोक में डूबा बॉलीवुड

गौरतलब है कि बॉलीवुड के लिए ये साल काफी मनहूस ही साबित हुआ है, कई फिल्मी हस्तियों ने इस बार दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभी बीते शुक्रवार मशहूर सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम ने लंबी बीमारी के बाद दुनिया से विदाई ले ली थी।

 गायक और अभिनेता शक्ति ठाकुर का निधन

गायक और अभिनेता शक्ति ठाकुर का निधन

तो वहीं कल जाने-माने गायक और अभिनेता शक्ति ठाकुर का भी उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 73 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां मोनाली और मेहुली हैं। मोनाली भी लोकप्रिय गायिका हैं। शक्ति ठाकुर पिछले कुछ साल से उम्र से संबंधित बीमारियों से जंग लड़ रहे थे, स्विटरजरलैंड में रह रहीं सिंगर मोनाली ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए भावुक पोस्ट लिखी थी।

यह पढ़ें: वीरू ने मार्कस स्टॉइनिस को कहा- 'स्पेशल एजेंट' और पंत को बताया 'Atom Bomb', जानिए क्यों?यह पढ़ें: वीरू ने मार्कस स्टॉइनिस को कहा- 'स्पेशल एजेंट' और पंत को बताया 'Atom Bomb', जानिए क्यों?

Comments
English summary
Ajay Devgn’s brother Anil Devgan dies, actor says ‘his untimely demise has left our family heartbroken’
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X