क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sacred Games की 'कुक्कू' को ट्रांसजेंडर समझ इंटरनेट पर सर्च कर रहे लोग, एक्ट्रेस ने सामने आकर दिया जवाब

नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में लोगों को 'कुक्कू' का किरदार काफी पसंद आया। ट्रांसजेंडर 'कुक्कू' नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निभाए गए किरदार 'गनेश गायतोंडे' का पहला प्यार थीं, जिसकी कुछ एपिसोड बाद ही मौत हो जाती है।

Google Oneindia News
Kubra Sait

मुंबई। नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में लोगों को 'कुक्कू' का किरदार काफी पसंद आया। ट्रांसजेंडर 'कुक्कू' नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निभाए गए किरदार 'गनेश गायतोंडे' का पहला प्यार थीं, जिसकी कुछ एपिसोड बाद ही मौत हो जाती है। 'कुक्कू' बन लोगों का दिल जीतने वालीं कुबरा सेठ ने ऐसी एक्टिंग की, कि अब लोगों को वाकई लग रह हा कि वो ट्रांसजेंडर हैं। लोग इंटरनेट पर सर्च कर जानना चाह रहे हैं कि कुबरा सेठ ट्रांसजेंडर हैं या स्ट्रेट। वैसे कुबरा इसे अपनी तारफ मानती हैं।

कुबरा सेठ की सेक्सुएलिटी ढूंढ रहे लोग

कुबरा सेठ की सेक्सुएलिटी ढूंढ रहे लोग

कुबरा सेठ ने हाल ही में मीडिया सर्विस प्रोवाइडर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'सेक्रेड गेम्स' में 'कुक्कू' का रोल निभाया था। 'कुक्कू' का किरदार ट्रांसजेंडर था और कुबरा ने इसके लिए फिल्म में फ्रंट न्यूड सीन भी दिया था। सीरीज में उन्होंने ऐसी जबरदस्त एक्टिंग की कि अब लोगों को वाकई लगने लगा है कि वो असल जिंदगी में ट्रांसजेंडर हैं। इंटरनेट पर लोग उनकी सेक्सुएलिटी को लेकर सर्च कर रहे हैं।

'Sacred Games में ट्रांसजेंडर प्ले करने से ज्यादा मुश्किल था ये काम': कुबरा सेठ'Sacred Games में ट्रांसजेंडर प्ले करने से ज्यादा मुश्किल था ये काम': कुबरा सेठ

इसे अपनी तारीफ मानती हैं कुबरा

इसे अपनी तारीफ मानती हैं कुबरा

इसपर कुबरा सेठ का कहना है कि ये उनके लिए तारीफ है। मिडडे से बातचीत में कुबरा ने कहा, 'मेरे लिए ये मेरी तारीफ है। मैं एक महिला हूं जो पुरुषों को पसंद करती है, लेकिन फिर भी मैं दुनिया को मनाने में कामयाब रही कि मेरे पास एक पीनस है।' कुबरा ने मजाक करते हुए कहा कि उन्होंने ये किरदार भी उतनी ही शिद्दत से निभाया है जितनी शिद्दस से उन्होंने 6 साल की उम्र में स्कूल प्ले में एक पेड़ का किरदार निभाया था। कुबरा ने बताया कि किताब में उनके किरदार का जिक्र काफी कम है, लेकिन सीरीज में इसे बढ़ाया गया।

विवादों में रह चुका है नेटफ्लिक्स का 'सेक्रेड गेम्स'

विवादों में रह चुका है नेटफ्लिक्स का 'सेक्रेड गेम्स'

'सेक्रेड गेम्स' इसी नाम से विक्रम चंद्रा की किताब पर आधारित है जो साल 2006 में आई थी। इस शो को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर डायरेक्ट किया है। सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिका निभाई है। अपने विवादित डायलॉग्स के कारण ये शो सुर्खियों में भी रह चुका है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शो में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों पर भी आपत्ति दर्ज कराई थी।

‘सेक्रेड गेम्स' में वो पति-पत्नी का लव सीन था, ‘मैं शर्मिंदा नहीं हूं'‘सेक्रेड गेम्स' में वो पति-पत्नी का लव सीन था, ‘मैं शर्मिंदा नहीं हूं'

Comments
English summary
Sacred Games: People Are Searching Is Kubra Sait Actually A Transgender Or Not?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X