क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सेक्रेड गेम्स' की 'जोया मिर्जा' को शिकागो एयरपोर्ट पर रोका गया, बोलीं- ट्रंप के आदेश के चलते...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स में जोया मिर्जा की किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी तब परेशानी में आ गई जब उन्हें शिकागो एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। यहां उनसे ईरान से होने के चलते काफी पूछताछ हुई। नतीजा ये हुआ कि उन्हें अपनी अमेरिका की फ्लाइट मिस करनी पड़ी और अगली फ्लाइट के लिए 6 घंटों तक इंतजार करना पड़ा।

'अमेरिका में बैन हैं ईरान के लोग'

'अमेरिका में बैन हैं ईरान के लोग'

हालांकि अब सब कुछ ठीक है और एक्ट्रेस काम के सिलसिले में लॉस एंजिल्स में हैं। मिड डे से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि- मुझे इमीग्रेशन में 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा और अधिकारियों ने मुझे कनैक्टिंग फ्लाइट लेने से रोक दिया। क्योंकि मेरे पास एक जर्मन पासपोर्ट है तो अमेरिका में यात्रा करने के लिए मुझे वीजा की जरूरत नहीं होती है। लेकिन क्योंकि ट्रंप ने ईरान के लोगों को बैन किया हुआ है। तो मेरे ईरान से होने के चलते मैंने एक नार्मल वीजा के लिए आवेदन किया था। अधिकारी आदेश को ध्यान में रखते हुए सब कुछ दो बार चेक कर रहे थे।

'लगा जैसे कभी न खत्म होने वाली यात्रा'

'लगा जैसे कभी न खत्म होने वाली यात्रा'

उन्होंने आगे कहा कि मुझे इंतजार कराया गया और मुझसे कई सारे सवाल किए गए। सवाल जवाब की लंबी प्रक्रिया के चलते मेरी कनैक्टिंग फ्लाइट मिस हो गई। इसके बाद अगली फ्लाइट में 6 घंटे थे तो मुझे इंतजार करना पड़ा। यूं लग रहा था जैसे में कभी न खत्म होने वाली यात्रा कर रही हूं। मैं काफी बुरी तरह से थक गई लेकिन अब सब कुछ ठीक है और अब मैं एलए में हूं और यहां कुछ खास लोगों से मिलूंगी।

सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी एल्नाज

सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी एल्नाज

बता दें कि एल्नाज नोरौजी को जल्दी ही सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में देखा जाएगा। ये सीजन 15 अगस्त को रिलीज होगा। सेक्रेड गेम्स के नए सीजन में पुराने सीजन के कलाकारों के अलावा नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। इसमें कल्की कोचलीन और रणवीर शौरे शामिल हैं। कहानी को आगे बढ़ाने के लिए शो में नए कलाकारों को एंट्री दी गई है। गौरतलब है कि शो के पहले सीजन में कुब्रा सैत और राधिका आप्टे खास भूमिका में थे। वहीं शो में गणेश गायतोंडे यानि नवाजुद्दी सिद्दिकी के मुख्य साथी बंटी का किरदार निभाने वाले जतिन सरना को दूसरे सीजन में भी खास रोल मिला है। हालांकि पहले सीजन में उनकी मौत हो गई थी।

दूसरे सीजन में सामने आएगी सरताज की पर्सनल लाइफ

दूसरे सीजन में सामने आएगी सरताज की पर्सनल लाइफ

सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन के 8 एपिसोड में गायतोंडे की मौत को दिखाया गया, जिसमें मुंबई पर संभावित आतंकी हमले का पता लगाने के लिए इंस्पेक्टर सरताज सिंह को मिशन के लिए भेजा गया है। सरताज को इस रहस्य को सुलाझाने के लिए 25 दिन का वक्त दिया गया था। इस दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी का रोल पर सबकी नजर रहेगी, जिन्होंने एक रहस्यम भगवान का रोल प्ले किया है। इसके अलावा 25 दिनों का रहस्य भी खुल जाएगा। एक इंटरव्यू में सैफ अली ने खुलासा किया था कि दूसरे सीजन में दर्शकों को सरताज की पर्सनल लाइफ के बारे में पता चलेगा। सेक्रेड गेम्स नेटफ्लिक्स की पहली इंडियन ओरिजिनल सीरीज है।

यह भी पढ़ें- ये हैं इमरजेंसी की चीफ ग्लैमर गर्ल 'रूखसाना सुल्ताना', जिन्हें देखते ही डर से कांप जाते थे लोग

Comments
English summary
Sacred Games actress Elnaaz Norouzi stopped by Chicago airport authorities
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X