क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा से रिटायर होने जा रहे हैं सचिन, रेखा, जया बच्चन, जानिए इनका प्रदर्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी बजट सत्र के बाद राज्यसभा से 52 सांसद रिटायर हो जाएंगे। इन 52 सांसदों में क्रिकेट मास्टर सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री रेखा, जया बच्चन, दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार चिंरजीवी समेत कई चर्चित चेहरे शामिल हैं। आइए जानते हैं बजट सत्र के बाद कौन कौन से सांसद राज्यसभा से हो रहे हैं रिटायर और इन चर्चित सांसदों का राज्यसभा में कैसा रहा प्रदर्शन।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

राज्य सभा से अप्रैल में जो 52 सांसद रिटायर हो रहे हैं उनमें सबसे चर्चित चेहरा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का है। सचिन यूपीए सरकार के कार्यकाल में 27 अप्रैल 2012 को राज्यसभा सांसद के चौर पर मनोनीत हुए थे। राज्यसभा में सचिन की उपस्थिति सिर्फ 8 प्रतिशत रही है और उन्होंने अभी तक संसद में एक बार भी वह में हिस्सा नहीं लिया है, ना ही कोई सवाल पूछा है। बीते शाीतलाकीन सत्र में वो एक बार जरूर बोलने के लिए खड़े हुए थे लेकिन राज्यसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच चलते हंगामें के कारण वो अपनी बात नहीं रख और पाए और संसद स्थगित हो गया।

रेखा

रेखा

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी 27 अप्रैल 2012 को सचिन के साथ रिटायर हो रही है। रेखा 2012 में राज्यसभा सांसद बनीं थी। हालांकि रेखा भी ज्यादातर समय संसद से अनुपस्थिति ही रहीं। रेखा की उपस्थिति 5 परसेंट रही। इस दौरान उन्होंने संसद में एक भी सवाल नहीं पूछा।

जया बच्चन

जया बच्चन

जया बच्चन समाजवादी पार्टी के टिकट पर अप्रैल 2012 में राज्यसभा सांसद बनी। इस साल अप्रैल में वे भीं रिटायर हो रही हैं। जया बच्चन ने संसद में तमाम बहसों के दौरान अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। खासकर महिलाओं से जुडे़ मुद्दे पर। जया बच्चन की उपस्थिति भी संसद में 77 प्रतिशत रही।

ये सांसद भी हो रहे हैं रिटायर

ये सांसद भी हो रहे हैं रिटायर

इसके अलावा जो सांसद रिटायर हो रहे हैं उनमें दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार चिंरजीवी के साथ सपा से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल, कांग्रेस से राजीव शुक्ला, अभिषेक मनु सिंघवी, प्रमोद तिवारी भी रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद आदि को भी दोबारा राज्यसभा में चुनकर आना होगा।

Comments
English summary
sachin tendulkar, rekha, Jaya Bachchan and many others are going to retire from rajayasabha in this april
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X