क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेस्ट डेब्यू से पहले सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए की थी फील्डिंग

सचिन तेंदुलकर ने 16 वर्ष की उम्र में डेब्यू किया और 2013 में इसी दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने रिटायरमेंट लिया था। भारतीय टीम को उन्होंने 24 वर्षों तक रिप्रजेंट किया।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत के क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में डेब्यू किया था।

Momorable moment: Sachin Tendulkar fielded for Pakistan before Test debut. सचिन तेंदुलकर ने 16 वर्ष की उम्र में डेब्यू किया और 2013 में इसी दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने रिटायरमेंट लिया था। भारतीय टीम को उन्होंने 24 वर्षों तक रिप्रजेंट किया।

VIDEO: विराट कोहली ने 500-1000 रुपए की नोटबंदी पर क्या कहा, देखिए वीडियो में

सचिन तेंदुलकर ने 16 वर्ष की उम्र में डेब्यू किया और 2013 में इसी दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने रिटायरमेंट लिया था। भारतीय टीम को उन्होंने 24 वर्षों तक रिप्रजेंट किया।

इससे जुड़ा एक रोचक तथ्य यह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने से दो वर्ष पहले सचिन तेंदुलकर ने विरोधी देश पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी!

सचिन तेंदुलकर ने 1987 में मुंबई में हुए एक प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की। इस महान क्रिकेटर ने अपनी आॅटोबायोग्राफी में लिखा है कि जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर लंच के दौरान फील्डिंग छोड़कर चले गए और उन्होंने सचिन से फील्डिंग करने के लिए पूछा।

500 और 1000 की नोटबंदी में पीएम मोदी के साथ है यह महिला मुक्‍केबाज

वहीं पाकिस्तान के लेजेंडरी तेज गेंदबाज वकार युनूस ने भी इसी टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर और युनूस के अलावा सलिल अंकोला ने भी इसी मैच में भारत और शाहिद सईद ने भारत के लिए डेब्यू किया था।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले और कुल 15 हजार 921 रन बनाए। इस दाएं हाथ के मुंबइया बल्लेबाज ने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए।

जबकि पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भी पाकिस्तानी क्रिकेट का महान गेंदबाज माना जाता है। सचिन तेंदुलकर और युनूस खान ने ट्विटर पर अपने टेस्ट डेब्यू के 27 वर्षों को याद करते हुए पोस्ट किया।

युनूस ने लिखा कि,'वक्त बहुत जल्दी बीत गया। इसी दिन 27 वर्ष पहले मैंने और महान सचिन तेंदुलकर ने कराची में डेब्यू किया था। ये तस्वीरें मुझे उन बेहतरीन लम्हों की यादें ताजा करती हैं।'

PICS: तस्‍वीरों में देखिए 500, 1000 के नोटों को कैसे ठिकाने लगा रहे हैं कालाधन रखने वालेPICS: तस्‍वीरों में देखिए 500, 1000 के नोटों को कैसे ठिकाने लगा रहे हैं कालाधन रखने वाले

सचिन तेंदुलकर ने भी इस महान गेंदबाज के ट्वीट के जवाब में लिखा कि,'देश के लिए खेलना हमेशा से सपना था। वह लम्हा वाकई यादगार है। वक्त बहुत तेजी से भागता गया लेकिन तुम भी कुछ धीमे नहीं थे।'

हालांकि, सचिन तेंदुलकर अपने डेब्यू मैच में महज 15 रन ही बना पाए थे जबकि वकाय युनूस ने डेब्यू टेस्ट में 4 विकेट लिए थे और उन्होंने ही तेंदुलकर को उस मैच में आउट भी किया था।

भारतीय क्रिकेटर्स ने सचिन को ऐसे दी बधाई:

Comments
English summary
Momorable moment: Sachin Tendulkar fielded for Pakistan before Test debut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X