क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sachin Pilot Birthday Special - फारुख अब्दुल्ला की बेटी से लड़े नैन, हुआ प्यार और बगावत के बाद शादी भी

Google Oneindia News

Recommended Video

Sachin Pilot की Wife Sarah Pilot नहीं हैं किसी से कम, बेहद दिलचस्प Love Story | वनइंडिया हिंदी

जयपुर, 07 सितंबर 2021। सचिन पायलट की लवस्टोरी पूरी फिल्मी है । सचिन पायलट काफी ऊर्जावान नेता कहे जाते हैं जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आज उनकी गिनती राजस्थान के स्मार्ट और एक्टिव नेताओं में होती है, वैसे तो उनके व्यक्तित्व के काफी दिलचस्प पहलू हैं ,जिनमें से एक हैं उनकी प्रेमकहानी जो कि किसी फिल्मी पटकथा से बिल्कुल भी कम नहीं है। सचिन पायलट (Sachin Pilot Birthday) के 44वां जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

हिंदू सचिन पायलट को हुआ मु्स्लिम सारा से प्यार

हिंदू सचिन पायलट को हुआ मु्स्लिम सारा से प्यार

दरसअल कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेश पायलट के हैंडसम बेटे सचिन पायलट को मोहब्बत हुई थी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से,एक बॉलीवुड फिल्म की तरह इन दोनों के प्यार के रास्ते में धर्म, जाति और राजनीति की रूकावटें थीं जिन्हें पार करना आसान नहीं था। बेहद ही संस्कारी परिवार कहे जाने वाले पायलट खानदान को एक मुस्लिम बहू नागवार थी तो वहीं कश्मीर सियासत का बड़ा नाम फारुख अब्दुल्ला को बर्दाश्त नहीं हो रहा था कि उनकी नूरे-नजर सारा का हमसफर एक हिंदू हो।

यह पढ़ें: Mayanti-Binny's Love Story: एक इंटरव्यू के दौरान हुई थीं बिन्नी और मयंती की आंखें चार, 5 साल बाद हुआ था खुलासायह पढ़ें: Mayanti-Binny's Love Story: एक इंटरव्यू के दौरान हुई थीं बिन्नी और मयंती की आंखें चार, 5 साल बाद हुआ था खुलासा

साल 2004 में हुई सचिन-सारा की शादी

साल 2004 में हुई सचिन-सारा की शादी

सचिन और सारा की मुलाकात विदेश में पढ़ाई के दौरान हुई थी, दोनों अच्छे दोस्त बन गये थे। कश्मीरी बाला सारा की खूबसूरती के कायल तो सचिन पहले ही हो चुके थे लेकिन उनसे वो प्यार करने लगे है इस बात का एहसास उन्हें तब हुआ जब वो विदेश से पढ़ाई करके हिंदुस्तान आ गये और सारा विदेश में ही रह गईं।

सचिन ने सारा को फोन पर ही प्रपोज कर दिया

कहा जाता है कि इन दूरियों ने सारा-सचिन को पास कर दिया और सचिन ने सारा को फोन पर ही प्रपोज कर दिया। सारा के दिल में भी ना जाने सचिन कब से घर कर गये थे उन्हें तो बस एक आवाज की जरूरत थी और उन्होंने भी सचिन को अपना हमसफर चुन लिया लेकिन दोनों के बीच में मजहबी तलवार लटक रही थी लेकिन सचिन की जिद के आगे उनका परिवार झुक गया और सारा को बहू स्वीकार लिया लेकिन सारा के परिवार ने ये रिश्ता कबूल नहीं किया फिलहाल सारा और सचिन की शादी साल 2004 में हुई वो भी बिना फारूख और उमर की मर्जी के।

बाद में फारुख अब्दुल्ला भी मान गए

बाद में फारुख अब्दुल्ला भी मान गए

लेकिन जब सचिन पायलट ने राजनीति में कदम रखा और वो दौसा से रिकार्ड वोट जीतकर मनमोहन सरकार में मंत्री बने तो फारूख ने उन्हें दिल से अपना लिया और खुल कर उन्हें अपना आशीष, प्यार और दुलार दे बैठे। आज सचिन-सारा दुनिया के सामने मिसाल हैं, दोनों के प्यार के आंगन में दो फूल यानी दो बेटे आरन और विहान खिलखिला रहे हैं।

Comments
English summary
Sachin Pilot married Sara Abdullah on 15 January 2004. Sara Abdullah is the daughter of Farooq Abdullah, the National Conference and ex-Chief Minister of Jammu and Kashmir. Together they have two sons, Aaran and Vehaan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X