क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान में सियासी संकट खत्म होने के बाद आज एक साथ दिखेंगे सचिन पायलट-अशोक गहलोत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के खत्म होने के तीन दिन बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट आमने-सामने होंगे। जिस तरह से अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खिलाफ तीखे बोल बोले थे, उसके बाद आज दोनों का एक दूसरे से सामना होगा। दरअसल कांग्रेस की विधायक दल की बैठक आज होनी है, इस बैठक में दोनों ही नेता शामिल हो सकते है। प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले विधायक दल की बैठक होने जा रही है।

Recommended Video

Rajasthan : Congress में सुलह के बाद Gehlot और Sachin Pilot का आज होगा आमना-सामना | वनइंडिया हिंदी
gehlot

एक महीने बाद खत्म हुआ अंतर्विरोध
बता दें कि सचिन पायलट मंगलवार को वापस जयपुर लौट आए थे और एक महीने से अधिक समय से चल रहा अंतर्विरोध आखिरकार खत्म हो गया था। सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद यह विवाद खत्म हुआ था। दोनों ही नेताओं ने सचिन पायलट को भरोसा दिलाया था कि उनकी समस्या को सुना जाएगा। लेकिन सचिन पायलट के जयपुर आने के बाद भी अशोक गहलोत ने सचिन पायलट से मिलने की बजाए जैसलमेर जाने का फैसला लिया, जहां उनके 100 विधायक ठहरे हुए हैं।

दूरी बनाए हुए हैं
पायलट की वापसी पर अशोक गहलोत ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उससे कांग्रेस के विधायक क्षुब्ध थे, लेकिन अब हमे इन सबसे आगे बढ़ना होगा। भूलना और माफ करना का मंत्र देते हुए गहलोत ने इस बात का साफ इशारा दिया कि वह सचिन पायलट के साथ साझा तस्वीर का मौका देने के बिल्कुल मूड में नहीं हैं। बता दें कि शुक्रवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था, लेकिन सचिन पायलट की वापसी के बाद अब जब स्थिति सामान्य है तो ऐसे में देखना होगा कि क्या अब यह फ्लोर टेस्ट होगा। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक इस बाबत कुछ नहीं कहा गया है।

निकम्मा कहा था
बता दें कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के लिए कहा था, एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए। हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है। हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी जैसे महंगे वकील कर रखे हैं, ये पैसे कहां से आ रहे हैं। गहलोत ने कहा कि, सचिन पायलट जिस रूप में खेले वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी को याकिन नहीं होता था कि ये व्यक्ति ऐसा कर सकता है..मासूम चेहरा, हिंदी-अंग्रेजी पर अच्छी कमांड और पूरे देश की मीडिया को इंप्रेस कर रखा है।

इसे भी पढ़ें- पिता के पदचिन्हों पर चलने को विवश हुए सचिन पायलट, इसलिए अंत तक कांग्रेसी बने रहे राजेश पायलट?इसे भी पढ़ें- पिता के पदचिन्हों पर चलने को विवश हुए सचिन पायलट, इसलिए अंत तक कांग्रेसी बने रहे राजेश पायलट?

Comments
English summary
Sachin Pilot and Ashok Gehlot to meet for the first time after the crisis end.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X