क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LIVE: सबरीमाला के आसपास के कुछ इलाकों में लगाई गई धारा-144

Google Oneindia News

कोच्चि। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दिए जाने के बाद पहली बार केरल के सबरीमाला मंदिर के कपाट खोल दिए गए। प्रशासन ने बताया कि मंदिर के कपाट शाम 5 बजे खुल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत तो मिल गई लेकिन इसको लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। विरोध में उतरे लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं जिनका कहना है कि ये धर्म और आस्था का मामला है, मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए। वहीं विपक्ष केरल सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग कर रहा था लेकिन सरकार ने साफ कर दिया था कि पुनर्विचार याचिका दायर नहीं की जाएगी।

Kerala tense as Sabarimala temple opens today live updates

सबरीमाला मंदिर के कपाट आज खोले जाएंगे, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
8:32 PM, 17 Oct

कोर्ट के आदेश को न मानना अपराध है। उन्हें सजा मिलनी चाहिए: सीताराम येचूरी
8:32 PM, 17 Oct

जिस तरीके से महिला पत्रकारों के साथ कथित श्रद्धालुओं ने बर्ताव किया वह स्वीकार्य नहीं है: सीताराम येचुरी
8:04 PM, 17 Oct

सबरीमाला मामले में आज हुई हिंसा पर गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान
8:01 PM, 17 Oct

सबरीमाला के आसपास मौजूद पंपा, निलक्कल, सन्निधानम और एलावुंगल इलाकों में लगाई गई धारा-144
7:59 PM, 17 Oct

सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने के बाद भक्तों ने किए दर्शन
5:45 PM, 17 Oct

विरोध प्रदर्शन के बीच सबरीमाला मंदिर के कपाट खुले, रात 10.30 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, 22 अक्टूबर तक खुले रहेंगे मंदिर के कपाट
4:54 PM, 17 Oct

ANI रिपोर्टर अंशुमान कुमार और आजतक की महिला पत्रकार मौसमी सिंह पर भी सबरीमाला मंदिर के बाहर हमला
4:06 PM, 17 Oct

सबरीमाला मंदिर के नजदीक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, प्रदर्शनकारियों ने कई महिला पत्रकारों को बनाया है निशाना
3:59 PM, 17 Oct

सबरीमाला मंदिर परिसर के बाहर महिला पत्रकारों पर हमले का महिला आयोग ने लिया संज्ञान
3:33 PM, 17 Oct

रिपब्लिक टीवी की पत्रकार पूजा प्रसन्ना की कार पर भीड़ ने हमला किया और जमकर हंगामा किया।
3:32 PM, 17 Oct

केरल के मंत्री ने कहा- विरोध जानबूझकर किया जा रहा, ये गंदी राजनीति का उदाहरण है।
1:51 PM, 17 Oct

पंपा में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया, सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश का कर रहे थे विरोध
1:15 PM, 17 Oct

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध, 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए
1:03 PM, 17 Oct

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ कांग्रेस का शांतिपूर्ण प्रदर्शन
12:29 PM, 17 Oct

निलक्कल में कुछ महिलाओं को बीच रास्ते से जाना पड़ा वापस, हो रहा है भारी विरोध, महिलाएं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल
12:24 PM, 17 Oct

निलक्‍कल में एक अधेड़ उम्र की महिला ने कहा, चाहे जो हो जाए, हम 10 से 50 वर्ष की किसी भी महिला को मंदिर के नजदीक नहीं जाने देंगे।
12:24 PM, 17 Oct

शाम 5 बजे खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट, हिरासत में ली गईं प्रदर्शनकारी महिलाएं, बड़ी संख्या में पुलिस की हुई तैनाती
11:51 AM, 17 Oct

पंपा में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, महिलाओं की एंट्री के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन
11:06 AM, 17 Oct

10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के खिलाफ खिलाफ प्रदर्शन, महिलाएं भी उतरी सड़कों पर
10:29 AM, 17 Oct

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है, लेकिन अब आप कह रहे हैं कि यह हमारी परंपरा है। ट्रिपल तालाक भी इस तरह की परंपरा है, जब इसे खत्म कर दिया गया तो सब लोग तारीफ कर रहे थे। वही हिंदू अब सड़कों पर आ गए हैं
10:01 AM, 17 Oct

महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दिए जाने पर जारी है विरोध, पंपा बेस के बाहर हो रहा प्रदर्शन
9:57 AM, 17 Oct

बीजेपी सांसद उदित राज बोले, 'मैंने समानता के लिए लड़ाई देखी, दासता और असमानता के लिए नहीं। एक ओर, देश में पुरुषों द्वारा अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई चल रही है और दूसरी तरफ, महिलाएं अपनी स्वतंत्रता और अधिकारों के खिलाफ लड़ रही है
9:24 AM, 17 Oct

तमिलनाडु से श्रद्धालुओं का निकल्कल आना जारी, आज खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के द्वार
8:48 AM, 17 Oct

भारी विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती, प्रशासन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने को तैयार
8:47 AM, 17 Oct

फैसले के विरोध में कल एक महिला ने किया था आत्मदाह का प्रयास, केरल सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी
8:47 AM, 17 Oct

सरकार ने कहा, फैसले का होगा सम्मान, सभी को मिलेगी सुरक्षा, किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं।
8:47 AM, 17 Oct

केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी आयु-वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की इजाजत मिलने को लेकर विरोध, बीजेपी ने केरल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
8:47 AM, 17 Oct

निकल्कल और पंपा बेस में 1000 पुलिसकर्मी तैनात, जबकि शनिधानम में 500 सुरक्षाकर्मी तैनात, भारी विरोध के बीच आज खुलेंगे द्वार
8:45 AM, 17 Oct

निकल्कल में भारी विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती, आज खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के द्वार
8:44 AM, 17 Oct

निकल्कल में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश की राह देख रहे, प्रशासन की हरी झंडी मिलने के इंतजार में बैठे
READ MORE

Comments
English summary
sabarimala temple opening tension protest women entry kerala live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X