क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: सबरीमाला पर बीजेपी का क्यों उड़ रहा मजाक?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी केरल (BJP KERALAM) ने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि चेंगान्नुर में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उस वीडियो का एक स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है, जिसमें सिर्फ दो शख्स दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने बीजेपी केरल का जब जमकर मजाक उड़ाया, उसके बाद ट्वीट कुछ समय में डिलीट कर दिया गया। एक यूजर ने वीडियो में दो शख्स को देखकर लिखा कि केरल में बीजेपी को सिर्फ दो वोट मिले हैं।

केरल: सबरीमाला पर बीजेपी का क्यों उड़ रहा मजाक?

बता दें कि केरल हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद बीजेपी ने आंदोलन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। कोर्ट का कहना है कि सबरीमाला में कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। उधर केरल की वाम सरकार सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू करने के जिद पर अड़ी हुई है और कासरगोड के उत्तरी जिले से राज्य की राजधानी में 'महिला दीवार' का गठन करने की योजना बनाई गई है, जिसका बीजेपी विरोध कर रही है।

लेकिन बीजेपी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें बिल्कुल भी लोगों की भीड़ नहीं दिखाई दे रही थी। यहां तक कि जो प्रदर्शनकारी सीएम विजयन का विरोध करने के लिए आए थे, उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पहले से तैयारी कर ली थी, लेकिन बाद में पता चला कि पुलिस की संख्या बीजेपी के प्रदर्शनकारियों से भी ज्यादा है।

केरल: सबरीमाला पर बीजेपी का क्यों उड़ रहा मजाक?

सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजे लिए हैं। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी वीडियो का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'मैंने पलक झपकाई है, कुछ छूटा तो नहीं। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि कहीं ये पैरोडी अकाउंट तो नहीं था।

ये भी पढ़ें: केरल: सबरीमाला विवाद से भाजपा को नहीं मिला फायदा, उपचुनाव में करारी हार

Comments
English summary
Sabarimala row: BJP Kerala handle trolled for posting underwhelming protest video against CM Vijayan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X