आतंकवाद कैंसर की तरह है, महामारी की तरह पूरी मानवता को प्रभावित करता है: विदेश मंत्री
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद की तुलना कैंसर से की है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद कैंसर की तरह है जोकि हर किसी को प्रभावित करता है ठीक वैसे ही जैसे महामारी पूरी मानवता को प्रभावित करती है। विदेश मंत्री ने यह बयान 19वें दरबारी सेठ मेमोरियल लेक्चर के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बाद भारतत का दृष्टिकोण और भी वैश्विक हो गया है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी आज 19वें दरबारी सेठ मेमोरियल में अपना भाषण देंगे।

माना जा रहा है कि गुटेरेस भारत समेत जी-20 के सभी सदस्य देशों से अपील करेंगे कि वह कोविड-19 महामारी से उबरने के लिए अलग-अलग उचित उपायों में निवेश करें। बता दें कि जी-20 में अमेरिका, चीन, रूस, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सऊद अरब सहित कुल 19 देश इसका इसका हिस्सा हैं। इसमे यूरोपीय संघ भी शामिल है। इस समिट का आयोजन जलवायु और सतत विकास से जुड़े थिंक टैंक टेरी ने किया है। टेरी की शुरुआत 2002 में की गई थी। टेरी के संस्थापक दरबारी सेठ की याद में ही इसकी शुरुआत की गई थी। बता दें कि इस बार इस लेक्चर का शीर्षक नवीकरणीय का उदय एक स्थायी भविष्य पर प्रकाश रखा गया है।
इसे भी पढ़ें- 10 सितंबर को IAF के बेड़े में राफेल जेट को शामिल करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ