क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- दोनों देशों में बनी डी-एस्केलेशन प्रक्रिया पर सहमति

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत-चीन के बाद सीमा पर तनाव को लेकर विदेश मंत्री ने पहली बार सार्वजनिक मंच से बयान दिया है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि 'सीमा पर डिसएंगेजमेंट और डी-एस्‍केलेशन प्रोसेस पर सहमति बनी है और यह अभी शुरू ही हुआ है।' उन्‍होंने कहा कि दोनों बातों पर अभी काम चल रहा है। विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि दोनों देशों ने अपने-अपने सैनिक वापस बुलाने का फैसला किया। उन्‍होंने कहा, "हम डिसएंगेज करने पर इसलिए सहमत हुए क्‍योंकि सैनिक एक-दूसरे के बेहद करीब तैनात हैं।

भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- दोनों देशों में बनी डी-एस्केलेशन प्रक्रिया पर सहमति

ग्‍लोबल वीक 2020 को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, कोविड के बाद दुनिया में बहुत सारे बदलाव हो सकते हैं। 6 महीने में हमने देखा कि बहुत सारे देश राष्ट्र के आधार पर बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आगे विश्वास का मुद्दा भी उठेगा।

जयशंकर ने अमेरिका पर भी तंज कसा। उन्‍होंने ने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी करने में छह दशक लगा देने को लेकर अमेरिका पर जबर्दस्त ताना मारा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अब भारत की कीमत समझी है, उम्मीद है कि अब अमेरिका को अपने गुना-गणित के हिसाब से भी भारत की दोस्ती ठीक लग रही होगी।

विदेश मंत्री ने कहा कि 'भारत-अमेरिका के रिश्‍तों की दिशा क्या हो, यह सुनिश्चित होने में 6 दशक लग गए, मगर बीते वक्त में हुए नुकसान की भरपाई भी हो रही है।' विदेश मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, 'उम्मीद है कि अमेरिका के लिए भारत की दोस्ती उस गुना-गणित के लिहाज से भी महत्वपूर्ण साबित होगी जिसके जरिए वह दुनिया को तौला करता है।'

 भारत और अमेरिका के बीच हुई आधिकारिक स्तर की वार्ता, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा भारत और अमेरिका के बीच हुई आधिकारिक स्तर की वार्ता, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Comments
English summary
We have agreed on the need to disengage because troops are deployed very close to each other, says External Affairs Minister, S Jaishankar on India-China border issue .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X