क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ryan International School murder case: खराब पड़े थे CCTV, जांच में सामने आईं ये बातें

जिला प्रशासन द्वारा गठित तीन सदस्यीय सब कमिटी की जांच में स्कूल में कई तरह की खामियां पाई गई हैं।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रायन इंटरनैशनल स्कूल में हुए सात साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में जिला प्रशासन द्वारा गठित तीन सदस्यीय सब कमिटी की जांच रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल में सीसीटीवी सही जगह नहीं लगे हैं। बाहर के स्टाफ के लिए अलग टॉयलेट का इंतजाम नही हैं।

Recommended Video

SIT Team found many security issues in Gurugram Ryan International School । वनइंडिया हिंदी
जांच में कई तरह की खामियां पाई गई हैं

जांच में कई तरह की खामियां पाई गई हैं

जिला प्रशासन द्वारा गठित तीन सदस्यीय सब कमिटी की जांच में स्कूल में कई तरह की खामियां पाई गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वहां बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। बच्चों के लिए बनाए गए टॉयलेट भी सेफ नहीं हैं। स्कूल की बाउंड्री वॉल भी छोटी पाई गई है । इतना ही नही फायर सिस्टम भी खराब मिले हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वहां कुछ स्टाफ का वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया है।

सरकार कर सकती है सख्त कार्रवाई

सरकार कर सकती है सख्त कार्रवाई

रविवार को गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा था कि मालिक और प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है। हालांकि अन्य बच्चों के भविष्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी। इसी बीच खबर है कि सरकार रायन स्कूल पर सख्त कदम उठा सकती है। जरुरत पड़ने पर सरकार स्कूल की मान्यता भी रद्द कर सकती है।

 शुक्रवार को हुई थी मासूम प्रद्युम्न की हत्या

शुक्रवार को हुई थी मासूम प्रद्युम्न की हत्या

मासूम प्रद्युम्न की गला काट कर हत्या कर दी गई थी रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को सात साल के मासूम प्रद्युम्न की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। स्कूल के अंदर बच्चे की हत्या का मामला सामने आने के बाद तुरंत ही पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला। हत्या के मामले में शुक्रवार को ही पुलिस ने बस कंडक्टर को पकड़ा है। आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। वहीं बच्चे की हत्या के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड भी कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बीच गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और 7 दिन में जांच पूरी करके चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Comments
English summary
Ryan International School murder case:faulty cctv cameras no police verification of employees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X