क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रद्युम्न को अस्पताल पहुंचाने के चक्कर में लगे अशोक के कपड़ों पर खून के दाग, मदद बन गई उसके लिए मुसीबत

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News
प्रदुम्न को अस्पताल पहुंचाने के चक्कर में लगे अशोक के कपड़ों पर खून के दाग, मदद बन गई उसके लिए मुसीबत

गुरुग्राम। Ryan International School के Pradyuman Murder Case में आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार के जमानत पर रिहा होने का बाद उसके परिवार ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए गए हैं। अशोक के परिवार ने आरोप लगाए हैं कि उसे मारा पीटा और उल्टा लटकाया गया। इतना ही नहीं आरोप कबूल कराने के लिए उसे बेहोश भी किया गया। अशोक की पत्नी ममता ने बताया कि पुलिस ने उसे मारा, उल्टा लटकाया और प्रद्युम्न की हत्या कबूल कराने के लिए उसे टॉर्चर किया। बता दें कि बुधवार शाम 7 बजे भोंडसी जेल से जमानत दी गई। अशोक की भाभी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि पुलिस ने उससे कहा था कि अगर वो अपराध कबूल कर लेगा तो उसे दिक्कत नहीं होगी। उनके मुताबिक पुलिस ने अशोक से कहा कि पूरा देश इस मामले से परेशान है ऐसे में उसे अपराध कबूल करना होगा।

पुलिस ने कहा था छोटा केस है

पुलिस ने कहा था छोटा केस है

उससे कहा गया था कि यह बहुत ही छोटा केस है और वो इसे जल्द ही निपटा देंगे। अशोक के परिवार ने यह आरोप भी लगाया कि उस पर दबाव बनाया गया कि वो प्रद्मुम्न को उठा कर कार में ले जाए जिसके चलते उसकी शर्ट खून से लथपथ हो गई जिसके बाद उससे कहा गया कि उवो उसे धुल ले।

स्कूल स्टाफ ने कहा धुल ले खून

स्कूल स्टाफ ने कहा धुल ले खून

अशोक के परिवार का आरोप है कि उसके शर्ट पर खून लग गया और स्कूल स्टाफ ने उससे कहा कि वो अपने कपड़े धुल ले और उसे बताया गया कि बच्चा ठीक है। अशोक के परिजनों ने यह भी कहा कि बच्चे को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया उसकी मौत हो गई।

 एक गरीब आदमी को परेशान किया

एक गरीब आदमी को परेशान किया

इसी दौरान अशोक को पकड़ लिया गया जहां उसे टॉर्चर किया गया। परिजनों का कहना है कि ऊपर से नीचे तक अधिकारियों ने अशोक को फंसाने का काम किया है। एक गरीब आदमी को परेशान किया गया है।

जेल से आने के बाद अशोक ने कहा...

जेल से आने के बाद अशोक ने कहा...

वहीं जेल से आने के बाद अशोक ने कहा कि जेल में उसे कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन पुलिस की हिरासत के दौरान उसने नरक भोग लिया। अशोक ने कहा कि उशे इस तरह टॉर्चर किया गया कि अब वो सब सोच कर वो कांप उठता है। अपने बाहर आने पर उसने भगवान और मीडिया का शुक्रिया अदा किया।

Comments
English summary
ryan international school : Bus conductor Ashok wife alleges he was tortured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X