क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच अब होंगे इसराइल के नागरिक

रूस के यहूदी अरबपति कारोबारी और चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच इसराइली नागरिकता के लिए योग्य पाए जाने के बाद तेल अवीव पहुंचे हैं.

आप्रवासन अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि बीते सप्ताह मॉस्को के दूतावास में उनका साक्षात्कार किया गया था.

अब्रामोविच को ब्रिटेन का वीज़ा मिलने में देरी हो रही थी. उनके प्रवक्ता ने इसराइल की नागरिकता मिलने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
रोमन अब्रामोविच
AFP
रोमन अब्रामोविच

रूस के यहूदी अरबपति कारोबारी और चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच इसराइली नागरिकता के लिए योग्य पाए जाने के बाद तेल अवीव पहुंचे हैं.

आप्रवासन अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि बीते सप्ताह मॉस्को के दूतावास में उनका साक्षात्कार किया गया था.

अब्रामोविच को ब्रिटेन का वीज़ा मिलने में देरी हो रही थी. उनके प्रवक्ता ने इसराइल की नागरिकता मिलने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

51 वर्षीय अब्रामोविच अब इसराइल के सबसे अमीर व्यक्ति होंगे.

रिपोर्टों के मुताबिक़ उनका ब्रिटेन का इन्वेस्टर वीज़ा कुछ सप्ताह पहले समाप्त हो गया था. ब्रितानी सरकार का कहना है कि वो व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं करती है.

ब्रिटेन में पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी पर नर्व एजेंट से हमले के बाद ब्रिटेन और रूस के बीच बढ़ रहे कूटनीतिक तनाव के दौर में उन्हें फिर से वीज़ा जारी करने में देरी हुी थी.

इसी महीने जब वेंम्बली स्टेडियम में चेल्सी ने एफ़ए कप के फ़ाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड को हराया तब अब्रामोविच वहां मौजूद नहीं थे.

जब अमरीकी जासूसों ने चुराया रूसी स्पेसक्राफ़्ट

नेटो ने निष्कासित किए सात रूसी राजनयिक

सर्गेई स्क्रिपल
AFP/Getty Images
सर्गेई स्क्रिपल

इसराइली मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक लॉ ऑफ़ रिटर्न यानी वापसी के क़ानून के तहत उन्हें इसराइल का पहचान पत्र दे दिया गया है. इस क़ानून के तहत यहूदी इसराइल की नागरिकता ले सकते हैं.

द टाइम्स ऑफ़ इसराइल ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया है कि अब्रामोविच सोमवार को इसराइल पहुंचे हैं.

अब्रामोविच इसराइल आते-जाते रहते हैं. उन्होंने साल 2015 में तेल अवीव में एक होटल भी ख़रीदा था. रिपोर्टों के मुताबिक ये होटल ही अब उनका घर है.

इसराइल के पासपोर्टधारकों को कम अवधि के लिए बिना वीज़ा के ब्रिटेन आने की सहूलत हासिल है. फ़ोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक़ अब्रामोविच की कुल संपत्ति 11.5 अरब डॉलर की है.

इसराइल का नागरिक बनने का अब्रामोविच को आर्थिक फ़ायदा भी हो सकता है क्योंकि यहां की नागरिकता लेने वालों को दस साल तक विदेशों से होने वाली कमाई पर कर नहीं देना होता है.

ब्रिटेन में रूसी व्यापारी की मौत कहीं हत्या तो नहीं!

'एजेंडालेस' रूस दौरा: मोदी आख़िर करना क्या चाहते हैं

कौन है अब्रामोविच?

अब्रामोविच
Reuters
अब्रामोविच
  • अब्रामोविच रूस के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. उन्होंने साल 2003 में चर्चित फुटबॉल क्लब चेल्सी को ख़रीदा था.
  • 1990 के दशक में तेल के क्षेत्र में अकूत संपत्ति हासिल करने से पहले तक वो गुड़िया बेचा करते थे.
  • एक समय वो दिवंगत उद्योगपति बोरिस बेरेज़ोव्की के व्यापारिक साझेदार थे. बोरेज़ोव्की पूर्व रूसी राष्ट्रपति बोरिस येलत्सिन के क़रीबी थे.
  • आचोलकों का कहना है कि इन दोनों उद्योगपतियों ने क्रेमलिन (रूसी सरकार) में अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर सरकारी तेल कंपनियों को बेहद कम दाम पर ख़रीदा था.
  • अब्रामोविच रूस के चुकोट्का प्रांत के गवर्नर भी रह चुके हैं.
  • अब्रामोविच को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का क़रीबी माना जाता है.
BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Russian billionaire Roman Abramovich will now be citizens of Israel
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X