क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS आतंकी बगदादी की मौत पर रूस को संदेह, कहा- विश्वसनीय जानकारी नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली- आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी की मौत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर रूस ने संदेह जता दिया है। दरअसल, इससे पहले बगदादी के खात्में की कई बार खबरें आ चुकी हैं और हर बार वह नया खौफनाक विडियो संदेश जारी कर अपने जिंदा होने का सबूद देकर सबको चौंकाता आया है। लेकिन, इस बार अमेरिका की ओर से किया गया दावा ज्यादा पुख्ता है और खुद वहां के राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है। फिर भी रूस ने इन दावों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकरे एक नया शक पैदा कर दिया है। जबकि, अमेरिका की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि उसने तभी उसके मारे जाने की पुष्टि की है, जब उसके शव का डीएनए टेस्ट करा लिया गया है।

विश्वसनीय जानकारी नहीं- रूस

विश्वसनीय जानकारी नहीं- रूस

रविवार को रूस ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने के दावों को लेकर संदेह जता दिया। दरअसल, 2014 के बाद से अबतक कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें उड़ चुकी हैं और रूस के संदेह जताने के पीछे भी यही वजह है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने एक बयान में कहा है कि, ' इदलिब के 'डी-एस्केलेशन जोन' में अनेकों बार 'मर' चुके बगदादी के संबंध में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बारे में रक्षा मंत्रालय के पास कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है।'

डीएनए टेस्ट से हुई बगदादी के शव की पहचान- ट्रंप

डीएनए टेस्ट से हुई बगदादी के शव की पहचान- ट्रंप

इससे पहले ट्रंप ने ये भी दावा किया था कि बगदादी की मौत के 15 मिनट बाद ही डीएनए टेस्ट से इस बात की पुष्टि कर ली गई कि मारा गया आतंकवादी आईएसआईआईएस सरगना ही था। उन्होंने कहा 'धमाके में उसके (बगदादी) शरीर के चीथड़े उड़ गए थे। उसकी मौत एक सुरंग में गिरने के बाद हुई। लेकिन, परीक्षण के परिणामों ने उसकी तत्काल और पूरी तरह से सकारात्मक पहचान दी है। वह वही था।' ट्रंप ने ये भी दावा किया था कि बगदादी के खिलाफ कार्रवाई में अमेरिकी सेना के किसी जवान की मौत नहीं हुई और सिर्फ उसकी सेना का एक कुत्ता जख्मी हुआ है। गौरतलब है कि ट्रंप ने अमेरिकी कार्रवाई को समर्थन देने के लिए तुर्की, सीरिया और इराक के साथ-साथ रूस को भी शुक्रिया कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक इस कार्रवाई के लिए रूस ने अपना एयरस्पेस खोल दिया था, जबकि कुर्द सहयोगियों ने कुछ पुख्ता जानकारियां देकर उनकी मदद की है।

बेहद खौफनाक था बगदादी का अंत

बेहद खौफनाक था बगदादी का अंत

इससे पहले रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य कार्रवाई के दौरान अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने का खुद दावा किया था। उन्होंने कहा था कि उत्तरी सीरिया में एक ऑपरेशन के दौदान बगदादी उस समय कुत्ते की तरह मारा गया, जब वह कायरों की तरह सुरंग में रोता-बिलखता भाग रहा था। उसने अपने आत्मघाती जैकेट में खुद ही विस्फोट करके अपने साथ अपने तीन बच्चों और कुछ आतंकवादियों को भी उड़ा लिया था। उसकी मौत बेहद खौफनाक रही। इससे पहले 2014 के बाद से बगदादी को कहीं नहीं देखा गया था और इस दौरान उसकी मौत की अफवाहें कई बार उड़ चुकी थीं। हर बार आईएसआईएस उसके जिंदा होने के सबूत के तौर पर एक नया विडियो जारी करता रहता था। जबाकि, इसबार उसके खात्मे का लाइव ऑपरेशन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप उसी तरह देख रहे थे, जैसे अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में खात्मे के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देखा था।

इसे भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया, कितना भयानक था बगदादी का अंतइसे भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया, कितना भयानक था बगदादी का अंत

Comments
English summary
Russia suspects ISIS terrorist Baghdadi's death, says no reliable information
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X