क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस ने जताई उम्मीद, जल्द ही भारत में भी मिल सकती है Sputnik V वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी

रूस ने भारत द्वारा उसकी स्पुतनिक वी कोरोना वायरस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी देने की उम्मीद जताई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रूस ने भारत द्वारा उसकी स्पुतनिक वी कोरोना वायरस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी देने की उम्मीद जताई है। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) जो इसकी खुराक का विदेशों के लिए विपरण करता है, ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में ऐसा कहा।

Sputnik V Vaccine

Recommended Video

Corona Vaccine: Russia की Sputnik V अंतिम दौर के ट्रायल में 91.6% असरदार पाया गया | वनइंडिया हिंदी

मालूम हो की भारत ने पहले ही दो अन्य वैक्सीनों के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा देश में चलाए जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के दौरान अब तक लगभग 4 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सरकार का अगस्त तक 300 मिलियन से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवेलनी को साढ़े तीन साल की सज़ा

आरईआएफ के प्रमुख किरिल दिमित्रिव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, "वैक्सीन के उत्पादन के मामले में भारत एक प्रमुख भागीदार है और हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस महीने या अगले महीने स्पुतनिक वी के टीके के लिए एक प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग का आदेश देगा, जिसके बाद हम भारत को इसकी सप्लाई करने में समर्थ हो पाएंगे।"

एक गुप्त स्रोत के माध्यम से पता चला है कि रूस द्वारा इस महीने भारती प्राधिकरण के लिए इस बाबत आवेदन करने की संभावना है। गौरतलब है कि रूस के वैज्ञानिकों ने मंगलवार को स्पुतनिक वैक्सीन का कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उपयोग करने के लिए मंजूरी दे दी। वैज्ञानिकों ने अपने परीक्षण में पाया कि स्पुतनिक वैक्सीन 92 प्रतिशत प्रभावशाली है। जनवरी में भारत में एक स्वतंत्र बोर्ड ने स्पुतनिक वी शॉट को मध्य-अवस्था के परीक्षण में सुरक्षित पाया था।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 10.8 मिलियन मामले सामने आ चुके हैं जबकि इससे मौतों का आंकड़ा 154,000 से अधिक हो गया है। भारत के हेटेरो बायोफार्मा ने पहले ही आरडीआईएफ के साथ स्पुतनिक वी और भारतीय दवा निर्माता डॉ रेड्डीज की 100 मिलियन से अधिक खुराक बनाने के लिए एक समझौते की घोषणा की है। मंगलवार को, भारत में COVID-19 के 8,635 नए मामले सामने आए, जो 2 जून, 2020 के बाद सबसे कम हैं।

Comments
English summary
Russia expresses hope for early approval of India's use of Sputnik V vaccine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X