क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RunForUnity: बोले अमित शाह- 370 और 35A देश में आतंकवाद की एंट्री का गेटवे बनी हुई थी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज पूरे देश भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई जा रही है, हर साल इस दिन को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के तौर पर मनाया जाता है, इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शाह ने दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बता दें कि आज के दिन हर साल 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाता है।

PM मोदी ने सरदार पटेल का सपना पूरा किया: अमित शाह

इस मौके पर अमित शाह ने लोगों को स्टेडियम में संबोधित भी किया, उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक धागे में पिरोने का काम किया था, मोदी सरकार ने उनके अधूरे सपने को पूरा किया है। जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि 70 साल हो गए लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा।

'आर्टिकल 370 और 35ए आतंकवाद की एंट्री का गेटवे बनी हुई थी'


2019 में देश की जनता ने फिर से एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने 370 और 35ए को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया है, प्रधानमंत्री मोदी ने 182 मीटर का स्टैच्यू बनाकर सरदार पटेल के काम को दुनिया के सामने पेश किया और उन्हें पर्याप्त तवज्जो और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, आर्टिकल 370 और 35ए देश में आतंकवाद की एंट्री का गेटवे बनी हुई थी, जिसे पीएम मोदी के नेतृत्व में हटाया गया।

यह पढ़ें: बदली पहचान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बने केंद्र शासित प्रदेश, बना इतिहासयह पढ़ें: बदली पहचान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बने केंद्र शासित प्रदेश, बना इतिहास

'पटेल की वजह से भारत एक है'

अमित शाह ने कहा, देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था, पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद एक रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया।

कश्मीर में नहीं हो पाया विकास: अमित शाह

सरदार पटेल ने 550 से ज्यादा रियासतों को एक करके देश को अखंड बनाया परन्तु एक कसक छूट गई थी जम्मू और कश्मीर का भारत के साथ विलय तो हुआ मगर अनुच्छेद 370 और 35ए के कारण जम्मू और कश्मीर हमारे लिए जैसे एक समस्या बनकर रह गया, वहां विकास नहीं हो पाया।

देश का मस्तक है कश्मीर: अमित शाह

देश का मस्तक है कश्मीर: अमित शाह

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और आज से वो हमारे साथ अधिकारिक तौर पर जुड़ गया है, वो देश का मस्तक है और वहां भी बहुत जल्द विकास का सवेरा दिखेगा। मालूम हो कि आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी।

यह पढ़ें: CJI बनने से पहले जस्टिस एसए बोबडे ने अयोध्या केस पर दिया बड़ा बयानयह पढ़ें: CJI बनने से पहले जस्टिस एसए बोबडे ने अयोध्या केस पर दिया बड़ा बयान

Comments
English summary
Union home minister Amit Shah on Thursday said that Articles 370 and 35A were the gateway of terrorism in Jammu and Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X