क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RTI से खुलासा, UPA सरकार हर महीने टेप करती थी 9000 कॉल्स

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक आरटीआई से पता चला है कि, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दौरान 2013 में हर महीने 9000 फोन और 500 ई-मेल को इंटरसेप्ट किए गए थे। नवंबर 2013 में गृह मंत्रालय में दायर की गई आरटीआई से पता चला है कि, केंद्र सरकार की तरफ से हर महीने औसतन 7500-9000 फोन कॉल्स इंटरसेप्शन के आदेश जारी किए जाते हैं। इसके अलावा हर महीने औसतन 300 से 500 ईमेल्स के इंटरसेप्शन के आदेश जारी किए जाते हैं।

 500 ईमेल्स में होते थे इंटरसेप्ट

500 ईमेल्स में होते थे इंटरसेप्ट

अगस्त 2013 में दायर की गई आरटीआई में बताया गया कि, प्रति माह केंद्र सरकार द्वारा ई-मेल इंटरसेप्ट करने के लिए औसतन 300 से 500 आदेश जारी किए जाते थे। नवंबर 2013 में आवेदन कर उन एजेंसियों की लिस्ट मांगी गई थी, जो कानून के तहत देश में इंटरसेप्ट की निगरानी कर रही थी। मंत्रालय की ओऱ से मिले जबाव में कहा गया कि, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT), राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) , अनुसंधान और विश्लेषण विंग (R&AW) और पुलिस आयुक्त, दिल्ली और सिग्नल इंटेलिजेंस निदेशालय (जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूर्व और असम के सेवा क्षेत्रों के लिए) को इंटरसेप्ट के माध्यम से डेटा प्राप्त करने की अनुमति है।

इन सभी एजेंसियों के बड़े स्तर पर सर्विलांस करने की इजाजत दी गई

इन सभी एजेंसियों के बड़े स्तर पर सर्विलांस करने की इजाजत दी गई

केंद्र सरकार द्वारा 20 दिसंबर 2019 को जारी किए आदेश में भी इन सभी एजेंसियों के बड़े स्तर पर सर्विलांस करने की इजाजत दी गई है। आरटीआई जवाब में यह भी कहा गया है कि कम्युनिकेशन इंटरसेप्ट टेलीग्राफ अधिनियम 1885 और टेलीग्राफ (संशोधन) 2007 के नियम के अनुसार किया जा रहा था। 20 दिंसबर के सरकार के आदेश पर सफाई में भी इन्ही अधिनियमों को बताया गया है। बता दें कि, 20 दिसंबर के आदेश में जिन 10 एजेंसियों को निगरानी के लिए अधिकृत किया गया है, 2013 की आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने भी उन्हीं 10 एजेंसियों का जिक्र किया है।

<strong>चंद्रबाबू के निशाने पर आए पीएम, मोदी एक निगेटिव किरदार हैं, देश के लिए आपदा</strong>चंद्रबाबू के निशाने पर आए पीएम, मोदी एक निगेटिव किरदार हैं, देश के लिए आपदा

कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए जासूसी का आरोप लगाए

कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए जासूसी का आरोप लगाए

कांग्रेस ने इन आदेशों को जारी किए जाने को लेकर सरकार को घेरते हुए जासूसी का आरोप लगाया है। इस पर सरकार की ओर से सफाई देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, कि, एमएचए के आदेश पर कंप्यूटरों की निगरानी के लिए 10 कंपनियों को इजाजत दी गई है। रविशंकर प्रसाद ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया और कहा कि इस कानून को साल 2009 में मनमोहन सिंह सरकार ने बनाया था। इस कानून से जुड़े हर मामले को मंजूरी गृह सचिव को देनी है।

<strong>रथयात्रा: कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी बीजेपी</strong>रथयात्रा: कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी बीजेपी

Comments
English summary
RTI reveals as many 9000 phones, 500 e mails intercepted each month during UPA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X