क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम के विदेशी दौरों पर एय़र इंडिया ने खर्च किये 117 करोड़ रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान वर्ष 2015-16 में हुए हवाई खर्च में भारी बढ़ोत्तरी आयी है। एयर इंडिया के आंकड़ों के अनुसार पीएम मोदी की विदेश यात्राओं में 117 करोड़ रुपए का खर्च आया है।

<strong>PICS: टाइम मैनेजमेंट कोई PM मोदी से सीखे, वक्त बचाने के लिए फ्लाइट में ही सो जाते हैं</strong>PICS: टाइम मैनेजमेंट कोई PM मोदी से सीखे, वक्त बचाने के लिए फ्लाइट में ही सो जाते हैं

RTI reveals Air India spent 117 crore rupees on PM Modi's foreign trips

पीएम ने पिछले वर्ष किया 22 देशों का दौरा

पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर आयी यह वृद्धि कुल 22 देशों के दौरे में हुई है। वहीं वर्ष 2013-14 के आंकड़ों पर नजर डालें तो मनमोहन सिंह की विदेश यात्रा पर 108 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

पीएम के विदेशी दौरों पर एय़र इंडिया ने खर्च किये 117 करोड़ रुपए

पीएम के विदेशी दौरों पर एय़र इंडिया ने खर्च किये 117 करोड़ रुपए।

पिछली वर्ष की तुलना में हुआ 25 फीसदी का इजाफा

पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर आया यह खर्च पिछली वर्ष की तुलना में 25 फीसदी अतिरिक्त है। इससे पहले पीएम मोदी की वर्ष 2014-15 में तकरीबन 94 करोड़ रुपए का खर्च आया था।

वर्ष 2014-15 में किया 12 देशों का दौरा

वर्ष 2014-15 में इस वर्ष पीएम मोदी ने 12 देशों का दौरा किया था। इसमें भूटान, ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, फिजी, जापान, सिसिली, ब्राजील, मॉरीशस, आदि देश शामिल हैं। पीएम ने रूस, फ्रांस, जर्मनी, कोरिया, मंगोलिया, चीन, यूएई, आयरलैंड, यूके, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, टर्की आदि देशों का पिछले वर्ष के अंत तक किया था। सेवानिवृत्त कमांडर लोकेश बत्रा की आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि पीएम के विदेश दौरों पर 117 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

सबसे महंगा दौरान ऑस्ट्रेलिया और म्यांमार का रहा

इस दौरान कनाडा, फ्रांस, जर्मनी के दौरे पर कुल 31 करोड़ रुपए का खर्च आया था। जबकि कोरिया, मंगोलिया और चीन के दौरे पर कुल 15 करोड़ रुपए का खर्च आया आया था। मध्य एशिया के दौरे पर भी तकरीबन इतना ही खर्च आया है। इसमें उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, तुर्कमेनिस्तान, किरगिज, ताजिकिस्तान का दौरा किया।

पीएम मोदी का सबसे महंगा विदेशी दौरा ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार था जिसमें 22 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। जबकि ब्राजील में 20 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। पीएम ने अमेरिका, सिंगापुर, नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद कई बार दौरा किया है। इस वर्ष प्रधानमंत्री बेल्जियम, यूएस, सउदी अरब का दौरा कर चुके हैं। जून माह में वह एक बार फिर से यूएस के दौरे पर जा रहे हैं।

Comments
English summary
RTI reveals Air India spent 117 crore rupees on PM Modi's foreign trip. He has visited more than 22 countries in year 2015-16.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X