क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल के हमलों से संघ को बचाने मैदान में उतरें आडवाणी

|
Google Oneindia News

lk advani
नयी दिल्ली। बजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के बचाव में उतर आएं है। आडवाणी राहुल गांधी के हमलों सं संघ का बचाव करेंगे। दरअसल राहुल अपने भाषणों में कई बार कह चुके हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महात्मा गांधी की हत्या में शामिल था। हलांकि संघ इस बात का विरोध भी कर चुका है, लेकिन अब बीजेपी के सीनियर नेता आडवाणी ने संघ का बचाव किया है।

अपने एक ब्लॉग के जरिए आडवाणी संघ के बचाव में उतरकर सामने आए हैं। अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि गांधी की हत्या से संघ का कोई लेना-देना नहीं था। इसके लिए उन्होंने महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी की एक किताब का हवाला दिया है।

आडवाणी ने 'शायद महात्मा सही नहीं थे' शीर्षक से लिखे अपने ब्लॉग में कहा है कि राजमोहन गांधी की यह किताब संघ के खिलाफ कांग्रेस के दुष्प्रचार को प्रभावशाली तरीके से खारिज करती है। उन्होंने महात्मा गांधी के पोते द्वारा लिखी गई किताब का हवाला देते हुए कहा कि इस किताब में राजमोहन गांधी ने 27 फरवरी 1948 को लिखे एक पत्र का हवाला दिया है।

Did You Know: आडवाणी फुरस्त के पलो में अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं।

यह पत्र पटेल ने जवाहर लाल नेहरू को लिखा था। इसमें पटेल ने लिखा था कि मैं बापू की हत्या की जांच के लगभग रोज संपर्क में हूं। सभी आरोपियों ने विस्तृत बयान दिए हैं। उनके लिखे बयान से इनसे स्पष्ट होता है कि आरएसएस किसी भी तरह से शामिल नहीं था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही रैलियों में राहुल गांधी महात्मा गांधी की हत्या के लिए संघ पर आरोप लगाते है। उनके मुताबिक नाथुराम गोडसे संघ का कार्यकर्ता था।

Did You Know: लालकृष्ण आडवाणी जी उन असाधारण जन नेताओं में से एक हैं जिनके लिए संसार ही उनका परिवार है और उनका परिवार ही संसार है। वो फुरस्त के पलों में अपनी पूरा वक्त परिवार के साथ बिताना चाहते हैं।

Comments
English summary
The RSS was not involved in the killing of Mahatma Gandhi, BJP patriarch LK Advani said in a blog, quoting Gandhi's grandson Rajmohan Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X